हटके डेस्क: दुनिया में कई कपल हैं, जो सालों से बच्चों की उम्मीद में हैं। उन्होंने कई तरह के आर्टिफिसियल तरीके भी अपनाएं, लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई। ऐसे कपल के लिए अमेरिकी वैज्ञानिकों ने एक और नयी उम्मीद जगाई है। इसमें आर्टिफिशियल गर्भ को मां की कोख में इम्प्लांट कर उसमें बच्चे का जन्म करवाया जा सकता है। आपको लग रहा होगा कि ये किसी फिक्शनल फिल्म की कहानी लग रही होगी लेकिन असल में ये सच है। अमेरिका के रिसर्चर्स ने बांझ महिलाओं के लिए ये खुशखबरी लाई है। इसका सफल परिक्षण खरगोशों पर किया जा चुका है। आइये आपको बताते हैं कैसे काम करता है ये तरीका...