हटके डेस्क। नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की बीमारी का रहस्य गहराता जा रहा है। पहले खबरें आईं कि वह ब्रेन डेड हो गए हैं या कोमा की स्थिति में है। दरअसल, किम जोंग को हाल में हुए कई राजकीय कार्यक्रमों में नहीं देखा गया था। इसके बाद से ही यह चर्चा चली कि वह गंभीर रूप से बीमार हैं और उनकी हार्ट की सर्जरी हुई है। 11 अप्रैल को सत्ताधारी पार्टी की एक मीटिंग में हिस्सा लेने के बाद किम को पब्लिकली नहीं देखा गया। ऐसी अफवाह है कि गंभीर रूप से बीमार होने की वजह से किम 15 अप्रैल को हुई सत्ताधारी पार्टी के एक समारोह में शामिल नहीं हो सके। यह भी चर्चा चली कि किम जोंग उन की मौत हो गई है, लेकिन अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि किम के बीमार पड़ने की खबरें फर्जी हैं। वहीं, साउथ कोरिया ने कहा कि किम पूरी तरह स्वस्थ हैं। लेकिन नॉर्थ कोरिया के एक सत्ता विरोधी नेता का कहना है कि किम जोंग उन मिसाइल लॉन्च के एक प्रोग्राम में बुरी तरह घायल हो गए हैं। ली जियोंग हो नाम का यह नेता पहले रूलिंग पार्टी के साथ था, पर बाद में अलग हो गया। उसने कहा है कि 14 अप्रैल को मिसाइल लॉन्चिंग का प्रोग्राम था, जिसमें किम जोंग उन एक्सीडेंट का शिकार हो गए। बहरहाल, किम जिंदा हैं या उनकी मौत हो गई, इसे लेकर कुछ भी कह पाना आसान नहीं है। देखें इससे जुड़ी तस्वीरें।