किसी का छीना बेटा तो किसी का गया सुहाग, कोरोना का आतंक दिखाने के लिए काफी ये 17 तस्वीरें
कोरोना वायरस अब दुनिया के करीब-करीब सभी देशों में फैल गया है। इससे सिर्फ अंटार्कटिका ही बचा हुआ है, जहां आबादी नहीं है। कोरोना वायरस के संक्रमण का पहला मामला दिसंबर, 2019 के आखिरी हफ्ते में चीन के वुहान में आया था। वुहान सेंट्रल चीन के हुबेई प्रोविन्स का शहर है, जहां की आबादी करीब 1 करोड़,10 लाख है। कहा गया कि कोरोना वायरस वुहान के सी-फूड मार्केट से फैला। इसे विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक महामारी घोषित कर दिया है। इसे लेकर ज्यादातर देशों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। कोरोना के लक्षण शुरुआत में मामूली सर्दी-जुकाम की तरह होते हैं, पर बाद में यह गंभीर रूप ले लेता है। कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों को यह वायरस जल्दी चपेट में ले लेता है। कोरोना से अब तक पूरी दुनिया में करीब 45,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 10 लाख लोग इससे संक्रमित बताए जा रहे हैं। कोरोना का कहर सबसे ज्यादा इटली पर बरपा है, वहीं अमेरिका में भी यह बड़ा खतरा बन कर सामने आया है। तस्वीरों में देखें कोरोना ने लोगों की जिंदगी को कैसे प्रभावित किया है।
भारत के बेंगलुरु में कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवानों को कोरोना वायरस जैसे दिखने वाले हेल्मेट पहनाए गए हैं।
ब्राजील के मनाउस में एक 43 वर्षीय म्यूजिशियन की कब्र पर लोग प्रेयर करते हुए। इस म्यूजिशियन की मौत कोरोना वायरस से कुछ ही दिन पहले हो गई।
अमेरिका के एरिजोना में ट्रक ड्राइवरों को ट्रक एसोसिएशन के लोग मुफ्त में लंच के पैकेट दे रहे हैं।
अमेरिका के नूययॉर्क सिटी में एक नेवी हॉस्पिटल शिप द यूएसएनएस कम्फर्ट पर कोरोना पीड़ितों का इलाज किया जा रहा है। इसी तरह का एक दूसरा शिप लॉस एंजिलिस में भेजा जा रहा है।
न्यूयॉर्के के सेंट्रल पार्क में कोरोना पीड़ितों का इलाज करने के लिए कैम्प हॉस्पिटल बनाया गया है।
फ्रांस के एक शहर में एक फार्मर कस्टमर को खिड़की के जरिए वेजिटेबल्स दे रहा है। लोग कोरोना के डर से घरों से नहीं निकल रहे हैं।
रोम में लोग अपने घरों से ही चर्च में रविवार को होने वाली प्रेयर सुन रहे हैं।
अफगानिस्तान के काबुल में प्रोटेक्टिव सूट पहने वॉलन्टियर डिसइन्फेक्शन के लिए दवा का छिड़काव कर रहे हैं।
हंगरी के मिस्कॉल्क के एक चर्च में शादी का एक कार्यक्रम चल रहा है। यहां दूल्हा-दुल्हन के अलावा सिर्फ उनके कुछ फैमिली मेंबर्स और चर्च के लोग नजर आ रहे हैं।
अमेरिका के कैलिफोर्निया का हंटिंग्टन बीच का एक दश्य। यह बिल्कुल सूना पड़ा है, जबकि पहले इस मौसम में यहां लोगों की काफी भीड़ नजर आती थी।
रूस के मॉस्को के एक रेस्तरां में एक वेटर ऑर्डर लेता हुआ। कस्टमर यहां से सिर्फ खाना पैक कर के ले जा सकते हैं।
भारत के गुवाहाटी में एक क्वारंटाइन सेंटर में एक वर्कर पार्टिशन लगा रहा है।
साउथ कोरिया में कोरना वायरस की जांच के लिए बड़े पैमाने पर डिवाइस बनाए जा रहे हैं।
स्लोवाकिया में लॉकडाउन की वजह से सभी स्कूल बंद हैं। एक लड़की अपने घर पर होमवर्क कर रही है। यहां ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की गई है।
वेनेजुएला की राजधानी काराकास में नेशनल गार्ड ट्रकों के जरिए डिसइन्फेक्शन का काम किया जा रहा है।
अमेरिका के लॉस एंजिसिल में यूएसएनएस नेवी हॉस्पिटल शिप के आने के बाद लोग मास्क लगाए उसके पास घूम रहे हैं।
कोरोना वायरस फैलने की वजह से सेंट पीटर्स स्क्वेयर चर्च खाली पड़ा है। इस खाली चर्च में ही पोप फ्रांसिस प्रेयर करते हैं।