फ्लाइट में कैद हुई ऐसी अजीबोगरीब तस्वीरें, इंसान की जगह सीट पर बैठे दिखे घोड़े और सूअर

Published : Dec 03, 2020, 10:38 AM IST

हटके डेस्क: अमेरिका के द ट्रांसपोर्टेशन डिपार्टमेंट ने अपने एयर कैर्रिएर एक्ट में बदलाव किया है। अब फ्लाइट्स में इमोशनल सपोर्ट एनिमल्स को बैन कर दिया गया है। अब इन जानवरों को अगर इंसान दूसरे जगह ले जाना चाहे, तो इन्हें कार्गो में भेजना होगा। इसके लिए एयरलाइन कंपनियां सौ डॉलर तक चार्ज करने का प्लान बना रही हैं। इससे पहले कंपनियां  जानवरों को इमोशनल सपोर्ट साबित करने पर मुफ्त में साथ ले जाने की अनुमति देती थी। लोग डॉक्टर से पर्ची पर लिखवाकर इन जानवरों को इमोशनल सपोर्ट साबित करते थे। इस वजह से कई बार सोशल मीडिया पर फ्लाइट की कुछ ऐसी फोटोज शेयर हुई थी, जिन्हें देख अचरज होता था कि आखिर ये जानवर फ्लाइट में कैसे आए... 

PREV
18
फ्लाइट में कैद हुई ऐसी अजीबोगरीब तस्वीरें, इंसान की जगह सीट पर बैठे दिखे घोड़े और सूअर

2 दिसंबर को अमेरिकी एयरलाइन ने नए गाइडलाइन्स जारी किये। इसमें अब पालतू कुत्तों के अलावा बाकी सारे जानवरों को कार्गो में ट्रांसपोर्ट किया जाएगा। इसके कारण अब एयरलाइन्स को लाखों का फायदा हुआ। 

28

इस फैसले से एयरलाइन कंपनियां हर साल 60 मिलियन डॉलर तक कमा पाएगी। इससे पहले पालतू जानवरों को मुफ्त में फ्लाइट से ले जाया जाता था। इसके लिए डॉक्टर से बस एक पर्ची में  जानवर को इमोशनल सपोर्ट घोषित करना होता था। 

38

इस वजह से सोशल मीडिया पर कई जानवरों को फ्लाइट में ट्रेवल करते हुए देखा गया था। इसमें घोड़े से लेकर सूअर तक शामिल हैं। इन अजीबोगरीब तस्वीरों को देख कई लोग हैरान रह गए थे। 
 

48

इमोशनल सपोर्ट एनिमल्स के कांसेप्ट का कई बार विरोध भी हो चुका है। इसमें कहा जाता था कि लोग डॉक्टर को पैसे देकर नकली पर्ची बना जानवरों को फ्लाइट से ले जाते थे। इस वजह से एयरलाइन ने ये फैसला लिया है। 

58

बीते कुछ समय से जानवरों को इमोशनल सपोर्ट बना कर फ्लाइट से ले जाने वाले मामलों में तेजी देखी गई। इसकी वजह से फ्लाइट में लोगों को काफी परेशानी होती थी। लेकिन अब इन्हें कार्गो में ट्रांसपोर्ट किया जाएगा। 

68

इस नए फैसले के मुताबिक, सिर्फ कुत्तों को ही अब इमोशनल एनिमल की केटेगरी में रखा जाएगा। ये फैसला 30 दिन के अंदर लागू हो जाएगा। अब कोई अन्य जानवर फ्लाइट में पैसेंजर के साथ नहीं जाएगा। 
 

78

इसके अलावा सिर्फ उन जानवरों को ही एयरलाइन में भेजा जाएगा जो लोगों के फ़ूट स्पेस तक आएंगे। इससे पहले 2018 को पिट बुल डॉग्स को पहले ही बैन कर दिया गया था। 
 

88

इससे पहले फ्लाइट में सूअर से लेकर घोड़ों को भी ट्रेवल करते हुए देखा गया था। साथ ही मोर और बत्तख तक को इमोशनल सपोर्ट बताकर लोगों ने फ्लाइट में ट्रेवल करवाया था। 

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories