मासूम को जन्म देते ही मां को हुआ कोरोना, पड़ोसी ने कहा- फ़िक्र मत करो और बन गई बच्चे की यशोदा मैया

हटके डेस्क। अमेरिका  के कनेक्टिकट में रहने वाली एक महिला जब बच्चे को जन्म देने जा रही थी, तो डॉक्टरों ने उसे बताया कि वह कोरोना वायरस से इन्फेक्टेड है। इसके बाद जांच में उसकी पूरी फैमिली कोरोना से इन्फेक्टेड पाई गई। जूली नाम की यह महिला ग्वाटेमाला की रहने वाली है। अमेरिका में उसे जानने वाला और कोई नहीं था। वह बहुत मुसीबत में पड़ गई, क्योंकि उसे लेबर पेन शुरू हो गया था और उसे अस्पताल में भर्ती होना था। आखिर उसने अपने बेटे की टीचर को फोन किया। 32 साल की लुसियाना लीरा स्टैमफोर्ड के हार्ट मैग्नेट एलिमेंट्री स्कूल में टीचर है, जहां जूली का बेटा पढ़ता है। जब उसके पास जूली के हसबैंड मारविन का फोन आया कि वे कोरोना से इन्फेक्टेड हैं और उन्हें डर है कि होने वाला बच्चा भी कहीं वायरस का शिकार न हो जाए। मारविन ने लुसियाना से कहा कि अमेरिका में उन्हें जानने वाला और कोई नहीं है, जिसकी व मदद ले सकें। इसके बाद उसने लुसियाना से पूछा कि क्या वे बच्चे की तब तक देखभाल कर सकती हैं, जब तक वे टेस्ट में नेगेटिव ना पाए जाएं। लुसियाना ने यह सुनने के बाद एक मिनट की देर नहीं की और नवजात की देखभला करने के लिए तैयार हो गई। बाद में बच्चे की मां और पूरी फैमिली कोरोना की बीमारी से ठीक हो गई। जिसने भी लुसियाना की इस सेल्फलेस सर्विस के बारे में सुना, उसकी काफी प्रशंसा की। आज के समय में ऐसे लोग बहुत कम हैं, जो किसी के लिए ऐसा कर सकें।   

Asianet News Hindi | Published : Apr 29, 2020 4:38 AM IST / Updated: Apr 29 2020, 10:25 AM IST
110
मासूम को जन्म देते ही मां को हुआ कोरोना, पड़ोसी ने कहा- फ़िक्र मत करो और बन गई बच्चे की यशोदा मैया

जूली की प्रेग्नेंसी का जब 8वां महीना चल रहा था, तभी पता चला कि वह कोरोना वायरस से इन्फेक्टेड है। जूली ग्वाटेमाला की रहने वाली है और उसे अमेरिका में जानने वाला कोई नहीं था। उसने अपने हसबैंड को बेटे की टीचर को फोन कर मदद मांगने के लिए कहा।   

210

जूली के हसबैंड और बेटे को भी कोरोना से इन्फेक्टेड पाया गया। पूरी फैमिली के सामने बड़ी मुसीबत आ गई। 

310

जब जूली ने बच्चे को जन्म दिया तो लुसियाना उसे अपने घर ले आई। उसने अपने हसबैंड एलेक्स के साथ मिल कर नवजात की ठीक से देखभाल की।

410

लुसियाना के हसबैंड एलेक्स नवजात की तस्वीरें ले कर उसे उसकी मां के पास भेजते थे, ताकि वह बेहतर महसूस कर सके। लुसियाना ने बहुत प्यार से बेबी की देखभाल की। 

510

लुसियाना के हसबैंड अक्सर वीडियो कॉल के जरिए हॉस्पिटल में भर्ती लूसी को उसके नवजात बच्चे को दिखाते थे। इससे वह काफी अच्छा महसूस करती थी। 

610

लुसियाना ने नवजात को गोद में ले रखा है और उसके हसबैंड एलेक्स वीडियो कॉल कर के उसे मां जूली को दिखा रहे हैं। 

710

बच्चे को जन्म देने के बाद हॉस्पिटल में कोरोना के ट्रीटमेंट के लिए भर्ती लूसी। उसकी केयर के लिए पास में एक मेडिकल स्टाफ बैठा है।  

810

हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद अपने घर में जूली। पास में उसके हसबैंड बैठे हैं और बेटा उसकी फोटो ले रहा है। 

910

जूली का बेटा अपने घर की खिड़की के पास खड़ा होकर प्रेयर कर रहा है। उसे और उसके पिता को भी कोरोना का संक्रमण हो गया था। 

1010

जूली के बच्चे को गोद में लिए लुसियाना काफी खुश नजर आ रही है।  जब तक जूली और उसकी फैमिली पूरी तरह ठीक नहीं हो गई, लुसियाना ने बहुत ही बढ़िया से नवजात का ध्यान रखा।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos