हटके डेस्क। अमेरिका के कनेक्टिकट में रहने वाली एक महिला जब बच्चे को जन्म देने जा रही थी, तो डॉक्टरों ने उसे बताया कि वह कोरोना वायरस से इन्फेक्टेड है। इसके बाद जांच में उसकी पूरी फैमिली कोरोना से इन्फेक्टेड पाई गई। जूली नाम की यह महिला ग्वाटेमाला की रहने वाली है। अमेरिका में उसे जानने वाला और कोई नहीं था। वह बहुत मुसीबत में पड़ गई, क्योंकि उसे लेबर पेन शुरू हो गया था और उसे अस्पताल में भर्ती होना था। आखिर उसने अपने बेटे की टीचर को फोन किया। 32 साल की लुसियाना लीरा स्टैमफोर्ड के हार्ट मैग्नेट एलिमेंट्री स्कूल में टीचर है, जहां जूली का बेटा पढ़ता है। जब उसके पास जूली के हसबैंड मारविन का फोन आया कि वे कोरोना से इन्फेक्टेड हैं और उन्हें डर है कि होने वाला बच्चा भी कहीं वायरस का शिकार न हो जाए। मारविन ने लुसियाना से कहा कि अमेरिका में उन्हें जानने वाला और कोई नहीं है, जिसकी व मदद ले सकें। इसके बाद उसने लुसियाना से पूछा कि क्या वे बच्चे की तब तक देखभाल कर सकती हैं, जब तक वे टेस्ट में नेगेटिव ना पाए जाएं। लुसियाना ने यह सुनने के बाद एक मिनट की देर नहीं की और नवजात की देखभला करने के लिए तैयार हो गई। बाद में बच्चे की मां और पूरी फैमिली कोरोना की बीमारी से ठीक हो गई। जिसने भी लुसियाना की इस सेल्फलेस सर्विस के बारे में सुना, उसकी काफी प्रशंसा की। आज के समय में ऐसे लोग बहुत कम हैं, जो किसी के लिए ऐसा कर सकें।