कैंसर के दर्द में अपनी तस्वीर खींचती रही महिला, अपने ही कैमरे से दिखाई दर्द और तकलीफ की पूरी कहानी

हटके डेस्क: 4 फरवरी को पूरी दुनिया में कैंसर डे मनाया जाता है। कैंसर जैसी बिमारी का नाम सुनते ही लोग घबरा जाते हैं। ऐसे में लोगों को इस बीमारी के बारे में जागरूक करने की जरुरत है। अमेरिका की रहने वाली अल्योना कोचेटकोवा नाम की महिला को जब  पता चला कि उसे कैंसर है, तो उसने खुद ही अपने कैमरे से अपनी तस्वीरें खींचकर लोगों के साथ शेयर की। अल्योना को 2017 में ब्रेस्ट कैंसर हो गया था। उसने अपने ट्रीटमेंट से लेकर कैंसर को मात देने का पूरा सफर तस्वीरों में कैद कर दुनिया के साथ साझा किया था। मार्च 2018 में अल्योना का ट्रीटमेंट पूरा हुआ था। अपनी कहानी उन्होंने लोगों को कुछ इस तरह बताई थी... 

Asianet News Hindi | Published : Feb 4, 2021 8:42 AM IST

112
कैंसर के दर्द में अपनी तस्वीर खींचती रही महिला, अपने ही कैमरे से दिखाई दर्द और तकलीफ की पूरी कहानी

कीमोथेरेपी के दौरान ऐसी कई रातें आती थी जब मैं सो नहीं पाती थी। तब अपने अपार्टमेंट की खिड़की से बाहर झांकते हुए सारी रात गुजर जाती थी। 

212

मेरे आसपास सिर्फ दवाइयां और कैंसर की चर्चा। ट्यूमर ग्लास के बीच मैं जंग हारने लगी थी। लेकिन तस्वीरों के जरिये फिर से जीने का एक जज्बा अंदर आया। 

312

रातों को अपने बेड पर पड़े हुए मैं सोचती थी कि क्या ये बीमारी मुझे निगल जाएगी? 

412

फिर एक दिन मुझे मेरे बालों से हाथ धोना पड़ा। 

512

मैं खाना तक नहीं खा पाती थी। इस वजह से पाइप के जरिये मुझे लिक्विड डायट दी जाती थी।  

612

मैं दिनभर प्रार्थना करती थी। थेरेपी के दौरान होने वाला दर्द अब मुझसे बर्दाश्त नहीं हो रहा था।  

712


थेरेपी के दौरान पूरा शरीर दर्द से टूटता था। ऐसे में अपने पैरों को दीवार पर चढ़ा कर  रखती थी। ताकि दर्द कम हो जाए। 
 

812

अस्पताल के कैंसर वार्ड में अन्य मरीजों का दर्द देखने के बाद मुझे मेरी तकलीफ कम लगने लगती थी।  
 

912

घर आने पर अकेलापन और बीमारी के बीच की जद्दोजहत में परेशान हो जाया करती थी।  

1012

इस बीच बहन की शादी भी हुई। उसकी तैयारी करने में खुद को बीजी कर लिया।  
 

1112

मेरे पति ने हर कदम पर मेरा साथ दिया। मेरे साथ परिवार भी इस दर्द से गुजर रहा था।  

1212

अस्पताल में खिड़की से झांकती इस रौशनी ने ही कैंसर से लड़ने की ताकत भी दी और साहस भी। आप भी डरें नहीं, लड़ें।  

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos