हटके डेस्क: 4 फरवरी को पूरी दुनिया में कैंसर डे मनाया जाता है। कैंसर जैसी बिमारी का नाम सुनते ही लोग घबरा जाते हैं। ऐसे में लोगों को इस बीमारी के बारे में जागरूक करने की जरुरत है। अमेरिका की रहने वाली अल्योना कोचेटकोवा नाम की महिला को जब पता चला कि उसे कैंसर है, तो उसने खुद ही अपने कैमरे से अपनी तस्वीरें खींचकर लोगों के साथ शेयर की। अल्योना को 2017 में ब्रेस्ट कैंसर हो गया था। उसने अपने ट्रीटमेंट से लेकर कैंसर को मात देने का पूरा सफर तस्वीरों में कैद कर दुनिया के साथ साझा किया था। मार्च 2018 में अल्योना का ट्रीटमेंट पूरा हुआ था। अपनी कहानी उन्होंने लोगों को कुछ इस तरह बताई थी...