बेडरूम में युवती के साथ रेप की कोशिश, अचानक खांसने लगी और कहा, भईया मैं कोरोना वायरस का शिकार हूं

चीन: इन दिनों कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में आतंक मचा रखा है। कई लोगों की जिंदगी निगल जाने वाला इस वायरस के डर से लोग थर-थर कांप जाते हैं। अभी तक इस वायरस का कोई इलाज सामने नहीं आया है। लेकिन इस बीच एक ऐसी खबर आई, जिसमें इस वायरस ने एक लड़की की इज्जत लुटने से बचा ली। इस खबर को सबसे पहले जिंगशन पब्लिक सिक्युरिटी ब्यूरो ने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जहां से कई वेबसाइट्स और लोगों ने इसे रीशेयर किया। आखिर क्या है पूरा मामला, जानिये...

Asianet News Hindi | Published : Feb 6, 2020 9:57 AM / Updated: Feb 06 2020, 04:04 PM IST
110
बेडरूम में युवती के साथ रेप की कोशिश, अचानक खांसने लगी और कहा, भईया मैं कोरोना वायरस का शिकार हूं
इस जानलेवा बीमारी ने पूरी दुनिया में आतंक मचा रखा है। लेकिन जिस मामले की हम बात कर रहे हैं, वो चीन के वुहान की है।
210
यहां एक शख्स लड़की के घर उसकी इज्जत लुटने के इरादे से घुसा। उसने घर के बेडरूम का दरवाजा तोड़ा और अंदर घुस आया।
310
कमरे में अकेली लड़की को पाकर वो उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। लड़की ने उसे हटाने की काफी कोशिश की लेकिन नाकामयाब हुई।
410
इसके बाद लड़की के दिमाग में एक आइडिया आया। चूंकि वुहान इ ही कोरोना वायरस की शुरुआत हुई, इसलिए लड़की की तरकीब तुरंत काम आ गई।
510
लड़की अचानक खांसने लगी और शख्स को बताया कि उसे कोरोना वायरस है।
610
ये सुनते ही शख्स, जिसकी पहचान 25 साल के शियो के रूप में हुई, तुरंत दूर हट गया।
710
लड़की ने बताया कि जैसे ही उसने शख्स को बताया कि वो अभी-अभी अस्पताल से आई है, जहां उसका कोरोना वायरस का ट्रीटमेंट चल रहा है, तो वो उससे अलग हो। गया
810
हालांकि, भागने से पहले उसने लड़की के घर में रखे 31 हजार 445 रुपए चुरा लिए।
910
युवती ने तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सारा बयान दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई।
1010
वैसे तो कोरोना वायरस लोगों की जान ले रहा है लेकिन इस मामले में वायरस ने लड़की की इज्जत बचा ली।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos