हटके डेस्क: दुनियाभर में 27 सितंबर को वर्ल्ड टूरिज्म डे के तौर पर मनाया जाता है। कोरोना काल में ट्रेवल करना काफी रिस्की है ऐसे में लोग कहीं भी जाना अवॉयड ही कर रहे हैं। हालांकि, कुछ लोग जिन्हें घूमने का शौक है, वो इस दौरान सस्ती टिकट्स का फायदा उठाकर अपने सपने पूरे करने में जुटे हैं। घूमने के लिहाज से लोग अब फ्लाइट को प्राथमिकता देते हैं। पहले के समय में जहां फ्लाइट से ट्रेवल करना काफी महंगा होता था, वहीं अब इसके दाम काफी कम हो गए हैं। फ्लाइट में अगर आप रिफ्रेशमेंट शामिल करवाते हैं तो इसके बदले आपको अलग से चार्ज देना पड़ता है। लेकिन कुछ ऐसी चीजें हैं जो ज्यादातर फ्लाइट में आपको मुफ्त मिलती हैं। कई लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती, जिसका नतीजा होता है कि लोग इन सुविधाओं का फायदा नहीं उठा पाते। आज हम आपको इन्हीं सुविधाओं के बारे में बताने जा रहे हैं।