हटके डेस्क: आज के समय में दुनिया में एकल परिवार का चलन बढ़ गया है। भारत में काफी समय से जॉइंट फैमिली है लेकिन अब यहां भी एकल परिवार ही ज्यादातर देखे जाते हैं। शादी-ब्याह के मौकों पर ही रिश्तेदार जुटते हैं और आपस में एक-दूसरे से बातचीत कर पाते हैं। लेकिन भारत के मिजोरम में रहने वाले एक परिवार ने आज के समय में भी जॉइंट फैमिली के चलन को बनाए रखा है। सबसे ख़ास बात है कि इस परिवार में एक दो नहीं, बल्कि 181 सदस्य रहते हैं। इस परिवार को दुनिया के सबसे बड़े परिवार में गिना जाता है। ये परिवार 100 कमरों के घर में रहता है। आइये आपको बताते हैं कैसे कटता है इस बड़े परिवार का पूरा दिन...