Published : Jul 30, 2020, 09:13 AM ISTUpdated : Jul 30, 2020, 11:33 AM IST
हटके डेस्क: कोरोना में करोड़पति बनने का मौका! अगर आपको लग रहा है कि हम मजाक कर रहे हैं तो नहीं, आप गलत है। ये बात बिलकुल सच है। दुनिया के हर शख्स, यहां तक की आपके पास भी ये मौका है, जिसमें आप घर बैठे एक-दो नहीं, पूरे 37 करोड़ रूपये कमा सकते हैं। ये ऑफर दिया है गैर सरकारी संस्था एक्सप्राइज ने। 28 जुलाई को उसने एक प्रतियोगिता की घोषणा की है। जो भी इसे जीतेगा अगले साल उसके अकाउंट में सीधे इनामी राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। अब आप सोच रहे होंगे कि प्रतियोगिता में करना क्या है? आपको बता दें कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपको घर से बाहर आने की भी जरुरत नहीं है। आपको बस कोविड टेस्टिंग किट बनाना है। जी हां, जिसका किट सबसे सस्ते दाम में एकदम सही नतीजे देगा, वो इसका विनर बन जाएगा। आइये आपको बताते हैं कैसे ले सकते है इस प्रतियोगिता में हिस्सा...
इस कोरोना संकट में कई लोगों ने अपनी नौकरी खो दी है। कई बेरोजगार लोगों के पास खाने-पीने के पैसे नहीं बचे हैं। ऐसे में अब आपके पास मौका है घर बैठे 37 करोड़ रूपये कमाने का। जी हां, सही पढ़ा आपने... कोरोना आपको करोड़पति बना सकता है।
28
इसके लिए बस आपकी साइंस में दिलचस्पी होनी चाहिए। अगर आपका दिमाग साइंस में लगता है तो आप इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर करोड़पति बन सकते हैं।
38
एक्सप्राइज नाम के इस NGO ने एक प्रतियोगिता शुरू की है, जिसमें भाग लेने वालों को कोविड 19 की टेस्टिंग किट बनानी है। इन किट को सस्ते और एक्यूरेट होना चाहिए।
48
इस प्रतियोगिता का नाम XPrize रैपिड कोविड टेस्टिंग दिया गया है। ये प्रतियोगिता अगले 6 महीने तक चलेगी। इसमें हिस्सा लेने वाले प्रतियोगियों को भरोसेमंद नतीजे देने बनाने हैं।
58
इस प्रतियोगिता में भेजे जाते वाले किट को 15 मिनट से कम समय में नतीजे देने चाहिए। साथ ही इसे इस्तेमाल करना इतना आसान होना चाहिए कि एक छोटा बच्चा भी इसे यूज कर पाए।
68
अभी कोविड 19 टेस्टिंग किट की कीमत करीब साढ़े सात हजार रुपये है। इसे फिलहाल एक हजार रूपये करने की कोशिश की जा रही है।
78
एक्सप्राइज के इस प्रतियोगिता में पांच टीम्स का चयन किया जाएगा। जो इस प्रतियोगिता के सारे नॉर्म्स को पूरा करेगा। हर टीम को 7.47 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।
88
इस प्रतियोगिता की बाकि जानकारी के आप http://dlvr.it/RcYSZW पर सर्च कर सकते हैं। इस पर आपको प्रतियोगिता से जुडी सारी जानकारी मिल जाएगी।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News