1 ही वीडियो से चमक उठा 'बाबा का ढाबा', 2020 में रातों-रात बदल गई बुजुर्ग दंपति की किस्मत

हटके डेस्क : वैसे तो साल 2020 कई लोगों के लिए नाकामी लेकर आया। लोगों के बने बनाएं बिजनेस चौपट हो गए। लेकिन एक शख्स ऐसे भी है, जिन्होंने इस साल में ऐसा नाम कमाया कि रातों-रात वह फेमस हो गए। ये कोई और नहीं बल्कि 80 साल का बुजुर्ग व्यक्ति है, जो अपनी पत्नी के साथ दिल्ली (Delhi) के मालवीय नगर में ढाबा चलाता है। उन्होंने इस ढाबे का नाम 'बाबा का ढाबा' (Baba Ka Dhaba) रखा है। आज भारत का हर इंसान इस बाबा के ढाबे का अच्छी तरह से जानता है। महज एक वीडियो से बाबा कैसे फेमस बने और फिर जिस इंसान ने उन्हें फेमस किया उसके खिलाफ ही पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी। आइए आज हम आपको बताते हैं उनकी फर्श से अर्श तक की कहानी।

Asianet News Hindi | Published : Dec 3, 2020 4:16 AM IST

19
1 ही वीडियो से चमक उठा 'बाबा का ढाबा', 2020 में रातों-रात बदल गई बुजुर्ग दंपति की किस्मत

सोशल मीडिया आज एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है, जहां पर कोई भी इंसान बुलंदियों तक पहुंच सकता है। कुछ ऐसा ही हुआ दिल्ली की 80 साल के बुजुर्ग कांता प्रसाद के साथ, जो कुछ समय पहले तक बमुश्किल अपना जीवनयापन कर रहे थे।

29

कांता प्रसाद (Kanta Prasad) अपनी पत्नी के साथ दिल्ली के मालवीय नगर में ढाबा चलाते हैं, उन्होंने इस ढाबे का नाम 'बाबा का ढाबा' रखा है। लेकिन उनके ढाबे में कोई खाना खाने नहीं आता था। इससे उनकी जिंदगी बहुत ही मुश्किलों के दौर से गुजर रही थी। फिर एक दिन ऐसा आया जब वो रातों-रात फेमस हो गए।

39

दरअसल, गौरव वासन (Gaurav Wasan) नाम के एक यूट्यूबर ने उनका वीडियो रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इस वीडियो में बाबा ने रोते हुए अपनी पूरी कहानी बताई थी। बाबा की स्टोरी सुनकर कई लोगों की आंखें भर आई। सोशल मीडिया पर यह दिल को छू लेने वाला वीडियो खूब वायरल हुआ।

49

इतना ही नहीं वीडियो देखकर कई बड़े लोग उनकी मदद के लिए आगे आए हैं। देश के कई हिस्सों उनके लिए सहायता राशि भेजी गई। बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर क्रिकेटर्स तक उनकी मदद के लिए आगे आए।

59

अमूमन खाली रहने वाले बाबा का ढाबा पर अब हजारों लोगों की भीड़ लगने लगी। जिससे उनकी कमाई भी अच्छी होने लगी। सब  कुछ बढ़िया चलने लगा, फिर ऐसा क्या हुआ कि जिस इंसान ने बाबा को फेमस किया उसपर ही कांता प्रसाद ने एफआईआर दर्ज करवा दी।

69

जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल हुए 'बाबा का ढाबा' मामले में मालवीय नगर पुलिस ने यूट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ ही केस दर्ज कर लिया है। ये शिकायत किसी और ने नहीं बल्कि बाबा का ढ़ाबा चलाने वाले बुजुर्ग ने 31 अक्टूबर को की थी। जांच के बाद 6 नवंबर को पुलिस ने उनपर एफआईआर दर्ज कर ली।

79

वीडियो वायरल होने के करीब एक महीने बाद ढाबा मालिक कांता प्रसाद ने गौरव वासन के खिलाफ पैसों की हेराफेरी की शिकायत की थी। उनका आरोप था कि वासन ने उन्हें 2.33 लाख रुपए का चेक ही दिया है। जबकि गौरव ने कहा कि उन्होंने ढाबा मालिक को 3.78 लाख रुपये की राशि सौंपी थी।

89

इसके बाद सोशल मीडिया के जरिए नाम कमाने वाले कांता प्रसाद को काफी ट्रोल भी किया गया। कई लोगों ने उनकी आलोचना की, तो किसी ने गौरव को गलत बताया।

99

इन सबके बीच एक बात तो साफ हो गई कि आज की दुनिया में इंटरनेट एक ऐसा जरिए बन गया है, जिसके सहारे कोई भी इंसान फर्श से अर्श तक पहुंच सकता है। लेकिन उनकी एक गलती उन्हें वापस फर्श तक लाने का काम भी कर सकती है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos