हटके डेस्क: दुनिया कोरोना की वजह से परेशान हो चुकी है। ये वायरस अब हवा के जरिये भी फैलने लगा है, इसकी संभावना WHO ने भी जताई है। जहां 2020 की शुरुआत से ही पृथ्वी पर कई अड़चनें और आपदाएं आती जा रही है, वहीं इस साल अंतरिक्ष में भी काफी ज्यादा हलचल नजर आ रही है। कभी उल्कापिंड तो कभी चंद्र और सूर्य ग्रहण। इस बीच अब 29 और 30 जुलाई की रात आसमान में एक साथ कई आग के गोले टूटकर गिरते दिखेंगे। इससे कोई नुकसान तो नहीं होगा लेकिन ये नजारा आपको काफी सुखद अहसास दिलवाएगा। सबसे अच्छी बात तो ये है कि इस नज़ारे को देखने के लिए आपको टेलेस्कोप की जरुरत नहीं पड़ेगी। आप घर की छत से ही इसे एन्जॉय कर पाएंगे। आइये आपको बताते हैं कब और कैसे आप इस नज़ारे का कर पाएंगे दीदार...