पश्चिम बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में टॉलीवुड की जबर्दस्त एंट्री देखने को मिल रही है। बेशक पॉलिटिक्स में ग्लैमरस का तड़का लगाने का श्रेय तृणमूल कांग्रेस(TMC) को जाता है, लेकिन भाजपा ने से ट्रेंड में ला दिया है। 2011 में जब विधानसभा चुनाव हुए थे, तब माना जाता है कि ममता बनर्जी ने टॉलीवुड की मदद से ही 34 साल से कुर्सी पर बैठे CPM को उखाड़ फेंका था। अब 2021 के विधानसभा में भाजपा यही फॉर्मूला अपनाना चाहती है। हालांकि चुनाव में बंगाल का यह जादू कितना असर करेगा, यह तो 2 मई तो तय होगा, लेकिन इस समय दोनों पार्टियों में धड़ाधड़ फिल्म कलाकारों की एंट्री हो रही है। हालांकि इस समय टॉलीवुड की हालत ठीक नहीं है। पहले यहां 750 से ज्यादा थियेटर थे। अब बमुश्किल 100। अब बंगाली सिनेमा-टीवी का बिजनेस 100 करोड़ सालाना भी नहीं है। पहले यही तीन-चार गुना था।