Assembly Election: बंगाल में फिर फूटे सिर, केरल में शर्ट पर छाये श्रीकृष्ण, देखें 5 राज्यों से जुड़ीं खबरें

पांच राज्यों-पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी(केंद्र शासित) में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं। नामांकन के दौरान अजीबो-गरीब मंजर, रैलियों में एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप और कहीं-कहीं चुनाव से पहले हिंसा की खबरें आ रही हैं। बता दें कि बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी। पहला चरण 27 मार्च, दूसरा एक अप्रैल, तीसरा 6 अप्रैल, चौथा 10 अप्रैल, पांचवां 17 अप्रैल, छठवां 22 अप्रैल, सातवां, 26 अप्रैल और आठवां 29 अप्रैल को होगा। वहीं, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में में 6 अप्रैल को वोटिंग होगी। असम में तीन चरण-27 मार्च, 1 अप्रैल और 6 अप्रैल को वोटिंग होगी। सभी की मतगणना 2 मई को होगी।  आइए देखते हैं पांचों राज्यों का चुनावी हाल...
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 18, 2021 11:54 AM IST / Updated: Mar 18 2021, 05:38 PM IST

15
Assembly Election: बंगाल में फिर फूटे सिर, केरल में शर्ट पर छाये श्रीकृष्ण, देखें 5 राज्यों से जुड़ीं खबरें

पश्चिम बंगाल: यहां गुरुवार को नंदीग्राम में बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी की रैली पर हमला हुआ। इस दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे। इस हमले में एक कार्यकर्ता घायल हो गया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब घायल को अस्पताल ले जाया जा रहा था, तब टीएमसी ने वहां भी अपने गुंडे तैनात कर दिए थे। TMC की खिसकी जमीन को बचाने के लिए हिंसा और अराजकता का जो रास्ता दीदी अपना रहीं हैं,  उससे भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता उससे डरने वाला नहीं है। रैली पर पत्थरबाजी में घायल युवा मोर्चा के कार्यकर्ता पूर्णा चंद्र पात्रो के सिर पर चोटें आईं। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि यह हिंसा बंगाल में परिवर्तन के महायज्ञ की पूर्ति के लिए हमारी इच्छाशक्ति को और मजबूत करेगा।

25

केरल:यह तस्वीर त्रिशूर से बीजेपी उम्मीदवार सुरेश गोपी की है। वे श्रीकृष्ण भगवान की प्रिंट वाली शर्ट पहनकर नामांकन भरने पहुंचे। यहां बेश अपने चुनावी भाषण में अमित शाह नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) का जिक्र नहीं कर रहे हैं, लेकिन उसका असर दिखाई दे रहा है। अवांछित लोग लौटने लगे हैं।

35

तमिलनाडु: थाउजेंड लाइट्स विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार खुशबू सुंदर ने चेन्नई में अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं, मुख्यमंत्री एडाप्पडी के पलानीस्वामी नागपट्टिनम के वेदारण्यम में चुनाव प्रचार करने पहुंचे।

45

असम: असम के करीमगंज में गुरुवार को मोदी ने जनसभा ली। यहां उन्होंने चाय बागान में काम करने वाले मजदूरों के लिए कई योजनाओं पर चर्चा की। असम में मोदी के अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बढ़ी डिमांड है। हिंदुत्व ब्रांड की पहचान बन चुके योगी ने बुधवार को यहां होजोई, कलईगांव और रांगियां में रैलियां की थीं।

इस बीच यहां की 126 विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस भी पूरी ताकत झोंक रही है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 19 और 20 मार्च को यहां तीन चुनावी रैलियां करेंगे। वे यहां पहले भी दौरा कर चुके हैं। राहुल गांधी असम में CAA के मुद्दे पर भाजपा को घेरने में लगे हैं।


(File Photo)

55

पुडुचेरी: यहां की 30 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण यानी 6 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। इसके लिए नामांकन भरने की कल यानी 19 मार्च को आखिरी तारीख है। यहां की सबसे चौंकाने वाली खबर पूर्व मुख्यमंत्री वी नारायणसामी का चुनाव नहीं लड़ना है। उनकी सीट नेलिथोप डीएमके के खाते में चली गई है।

इस बीच चुनाव आयोग ने पुडुचेरी में खर्च निगरानी प्रक्रिया के तहत अब तक 331 करोड़ की नगदी, शराब, नशीली दवाएं और बेशकीमती चीजें जब्त की हैं।

एक अन्य खबर यह है कि रामानंद सागर के रामायण सीरियल में राम बने अरुण गोविल ने भाजपा ज्वाइन कर ली है। भाजपा उन्हें चुनाव प्रचार में भेज सकती है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos