चंदना बौरी दिहाड़ी मजदूर हैं। उन्होंने अपने नामांकन पत्र में जो सम्पत्ति शो की, वो वाकई चौंकाती है। उनके पास तीन बकरी, तीन गाय, एक झोपड़ी और बैंक में कुल 31,985 रुपये जमा हैं। हालांकि पिछले साल प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें 60000 रुपए की मदद मिली, जिससे उन्होंने दो पक्के कमरे बनवा लिए।