पांच राज्यों-पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी(केंद्र शासित) में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं। नामांकन के दौरान अजीबो-गरीब मंजर, रैलियों में एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप और कहीं-कहीं चुनाव से पहले हिंसा की खबरें आ रही हैं। बता दें कि बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी। पहला चरण 27 मार्च, दूसरा एक अप्रैल, तीसरा 6 अप्रैल, चौथा 10 अप्रैल, पांचवां 17 अप्रैल, छठवां 22 अप्रैल, सातवां, 26 अप्रैल और आठवां 29 अप्रैल को होगा। वहीं, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में में 6 अप्रैल को वोटिंग होगी। असम में तीन चरण-27 मार्च, 1 अप्रैल और 6 अप्रैल को वोटिंग होगी। सभी की मतगणना 2 मई को होगी। आइए देखते हैं पांचों राज्यों का चुनावी हाल...