PHOTOS: बंगाल में 5th फेज और 12 राज्यों में उपचुनाव, ऐसा दिखा वोटिंग के दौरान का दृश्य

Published : Apr 17, 2021, 10:06 AM ISTUpdated : Apr 17, 2021, 02:01 PM IST

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण के बीच शनिवार को 13 राज्यों में चुनावी मंजर दिखा। पश्चिम बंगाल में 5th फेज की 45 सीटों के लिए, जबकि 12 राज्यों में उपचुनाव के लिए वोटिंग के दौरान संक्रमण से बचने सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। चुनाव आयोग ने भी इंतजामों में कोई कसर नहीं छोड़ी, वहीं वोटर ने भी मास्क और दो गज की दूरी का पालन करते दिखे। बता दें कि बंगाल में 45 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। जबकि 10 राज्यों-राजस्थान में 3, कर्नाटक में 2 और गुजरात, झारखंड, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मिजोरम, ओडिशा, तेलंगाना और उत्तराखंड की 1-1 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। आंध्रप्रदेश की तिरुपति और कर्नाटक की बेलगाम लोकसभा सीट के लिए भी चुनाव हो रहा है।   

PREV
18
PHOTOS: बंगाल में 5th फेज और 12 राज्यों में उपचुनाव, ऐसा दिखा वोटिंग के दौरान का दृश्य

उत्तर 24 परगना जिले के 113 बारानगर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र का दृश्य।

28

 पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग जिले के 22 कालिम्पोंग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केंद्रों में कोविड के दिशानिर्देशों का पूरा ध्यान रखा गया।

38

नदिया जिले के कल्याणी (एससी) विधानसभा क्षेत्र में सुबह से ही लाइन लग गई थी।

48

पूर्बा बर्धमान जिले के 260-बर्दवान दक्षिण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत मतदान केंद्र संख्या 131 (बर्दवान टाउन स्कूल) में वोट डालने पहुंचे कुछ लोग मास्क नहीं लगाए थे, तो उन्हें मास्क दिया गया।

58

आंध्र प्रदेश की तिरुपति (SC) लोकसभा सीट पर मतदान करने पहुंचे वोटरों का यूं स्वागत किया गया।

68

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के 5 वें चरण के दौरान अनुलिया, राणाघाट और पूर्बा बर्धमान में मतदान केंद्रों पर लोगों की मदद करते आईटीबीपी के जवान।

78

मध्य प्रदेश के दमोह विधानसभा क्रमांक (55) उपचुनाव में जागरूक मतदाता उत्साह पूर्वक COVID19 से सुरक्षा नियमों का पालन करते हुये मतदान केंद्रों पर पहुंचे।

88

चुनाव आयोग ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ऐसी कई तस्वीरें शेयर की हैं।

Recommended Stories