कोलकाता, पश्चिम बंगाल. सारे नेता करोड़पति नहीं होते! कई राजनीति में सिर्फ इसलिए आना चाहते हैं, ताकि अपने समाज, गांव और देश के लिए कुछ बेहतर किया जाए। वे जिस नारकीय जिंदगी या परेशानियों का सामना कर रहे हैं, उसे अपने आसपास के लोगों को निकाला जा सके। पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में बांकुरा जिले की सल्तोरा विधानसभा सीट से चुनाव में खड़ी हुईं 30 वर्षीय चंदना बौरी यही उदाहरण पेश करती हैं। आमतौर पर इलेक्शन में टिकट कैंडिडेट की आर्थिक हैसियत देखकर नहीं मिलते, उनकी सामाजिक पहचान को ध्यान में रखा जाता है। चंदना को भाजपा ने टिकट दिया है। आइए जानते हैं चंदना बौरी के बारे में...