ममता बनर्जी को आपने हमेशा सादा पहनावे में देखा होगा। उन्हें ज्वेलरी आदि का शौक नहीं रहा है। यही वजह है कि शपथ पत्र में उन्होंने सिर्फ 43,837 रुपए वैल्यु की ज्वेलरी शो की है।
(यह तस्वीर 2017 की है, जब दुनिया के स्टील किंग कहे जाने वाले मशहूर उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल ममता बनर्जी से मिलने कोलकाता में कालीघाट स्थित उनके घर पहुंचे थे)
आगे पढ़ें ममता बनर्जी से जुड़ी कहानी...