कोलकाता. पश्चिम बंगाल. पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों की सबसे अधिक 'गूंज' पश्चिम बंगाल को लेकर है। बुधवार को ममता बनर्जी ने नंदीग्राम विधानसभा सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने जो शपथ पत्र (Affidavit) भरा है, उसके मुताबिक, पिछले साल की तुलना में उनकी इनकम आधी रह गई है। वित्त वर्ष-2015-16 में उन्होंने इनकम टैक्स रिटर्न में 17,2910 रुपए इनकम शो की थी। 2016-17 में 918300 रुपए, 2017-18 में 835300 रुपए, 2018-19 में 20,71,010 रुपए, जबकि 2019-20 में इनकम टैक्स रिटर्न में कुल आय 10,34,370 रुपए शो की है। यानी तृणमूल कांग्रेस से लगातार विधायकों के जाने से 'घाटे' की रानजनीति में फंसती जा रहीं ममता बनर्जी की कमाई भी घट गई है। जानिए शपथ पत्र से जुड़ीं कुछ खास बातें...