West Bengal Election: पिता नहीं चाहते थे कि बेटी एक्ट्रेस बने, लेकिन जिंदगी टॉलीवुड से पॉलिटिक्स में भी ले आई

पश्चिम बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को भाजपा ने तीसरे और चौथे चरण के लिए अपने 63 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की। इसमें सोनारपुर(दक्षिण) से अंजना बासु को टिकट दिया गया है। अंजना बासु बंगाली फिल्मों का एक जाना-माना चेहरा हैं। वे एक मॉडल भी हैं। अंजना ने अपने करियर की शुरुआत 2003 में जी बांग्ला पर प्रसारित होने वाले टीवी शो रॉबिर अलॉय(Robir Aloy) से की थी। सोनारपुर(दक्षिण) में इनका मुकाबला तृणमूल कांग्रेस की लवली मोइत्रा से होगा। लवली भी एक्ट्रेस हैं। 2011 से इस सीट से तृणमूल कांग्रेस के जीबन मुखोपाध्याय जीतते आ रहे हैं। पिछले चुनाव में उन्होंने लेफ्ट के तरित चक्रवती को 15 हजार वोटों से हराया था। चूंकि इस बार के विधानसभा चुनाव TMC के लिए एक बड़ी चुनौती हैं, इसलिए उनकी जगह लवली मोइत्रा खड़ी की गई हैं। पिता नहीं चाहते थे कि अंजना एक्टिंग में करियर बनाएं, लेकिन होनी को कौन टाल सकता है।  आइए जानते हैं अंजना बासु की प्रोफाइल...

Asianet News Hindi | Published : Mar 15, 2021 10:33 AM IST

16
West Bengal Election: पिता नहीं चाहते थे कि बेटी एक्ट्रेस बने, लेकिन जिंदगी टॉलीवुड से पॉलिटिक्स में भी ले आई

अंजना बासु 2019 से भाजपा के साथ हैं। मूलत: कोलकाता की रहने वाली अंजना बासु का बचपन हावड़ा में गुजरा। वे ब्रिलियंट स्टूडेंट रही हैं। वे एक अच्छी लेखिका के साथ वक्ता भी हैं।
 

26

अंजना ज्वाइंट फैमिली में पढ़ी-बढ़ीं। उनके पिता नहीं चाहते थे कि वे एक्टिंग की फील्ड में आएं। इसलिए अंजना ने अपना ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित किया। उन्होंने बचपन में भरतनाट्यम भी सीखा।

36

अंजना की पढ़ाई हावड़ा के गर्ल्स स्कूल और बिजॉय कृष्णा गर्ल्स कॉलेज से हुई। अंजना ने मनोविज्ञान(Psychology) से डिग्री ली है। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वे कोलकाता आ गईं। यहां के राजाबाजार साइंस कॉलेज(यूनिवर्सिटी आफ कलकत्ता) से पोस्ट ग्रेजुएशन किया।
 

46

पढ़ाई  के बाद अंजना की शादी हो गई और वे अपनी ससुराल पटना आ गईं। कुछ समय बाद वे पटना से वापस कोलकाता लौटी और फिर एक्टिंग में अपना करियर शुरू किया। अंजना के पिता 'अमेच्योर थियेटर ग्रुप' के मेंबर थे।

56

अंजना बासु फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती और एक्ट्रेस प्रिटी जिंटा की बड़ी फैन हैं। इनका  फेवरेट कलर लाल है। इन्हें क्रिकेट और हॉकी में रुचि है।
 

66

जानें कब चुनाव
बता दें कि बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में  294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।

(फोटो-अंजना बासु)

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos