कहते हैं कि बंगाल की रैलियों और जनसभाओं में उमड़ने वाली भीड़ यह आकलन कर देती है कि चुनावी ऊंट किस करवट बैठेगा। पश्चिम बंगाल की 30 सीटों के लिए पहले चरण के तहत 27 मार्च को वोटिंग होगी। इसके लिए गुरुवार को चुनाव प्रचार थम जाएगा। गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह यहां रैलियां करने पहुंचे थे। उन्होंने पुरुलिया जिले के बाघमुंडी के कुसाडी किक्रेट ग्राउंड, झाड़ग्राम जिले के संक्रेल के रगड़ा ब्लॉक के रगड़ा हाईस्कूल, तुमलुक जिले के शांतिपुर के मेचेडा और बिष्णुपुर के टुर्की मठ में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान जो जनसैलाब उमड़ा, उसे देखकर भाजपाई उल्लासित दिखे। इनका मानना है कि ये भीड़ दिखाती है कि लोग बंगाल में परिवर्तन चाहते हैं। आगे देखिए अमित शाह की रैलियों के कुछ फोटोज और जानिए वे क्या बोले...