PHOTOS: बंगाल में अमित शाह की रैलियों में उमड़ी भीड़ देखकर भाजपाई बोले-ये परिवर्तन की लहर है

कहते हैं कि बंगाल की रैलियों और जनसभाओं में उमड़ने वाली भीड़ यह आकलन कर देती है कि चुनावी ऊंट किस करवट बैठेगा। पश्चिम बंगाल की 30 सीटों के लिए पहले चरण के तहत 27 मार्च को वोटिंग होगी। इसके लिए गुरुवार को चुनाव प्रचार थम जाएगा। गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह यहां रैलियां करने पहुंचे थे। उन्होंने पुरुलिया जिले के बाघमुंडी के कुसाडी किक्रेट ग्राउंड, झाड़ग्राम जिले के संक्रेल के रगड़ा ब्लॉक के रगड़ा हाईस्कूल, तुमलुक जिले के शांतिपुर के मेचेडा और बिष्णुपुर के टुर्की मठ में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान जो जनसैलाब उमड़ा, उसे देखकर भाजपाई उल्लासित दिखे। इनका मानना है कि ये भीड़ दिखाती है कि लोग बंगाल में परिवर्तन चाहते हैं। आगे देखिए अमित शाह की रैलियों के कुछ फोटोज और जानिए वे क्या बोले...

Asianet News Hindi | Published : Mar 25, 2021 12:58 PM IST
18
PHOTOS: बंगाल में अमित शाह की रैलियों में उमड़ी भीड़ देखकर भाजपाई बोले-ये परिवर्तन की लहर है

अमित शाह ने बंगाल में उद्योगों का मुद्दा उठाया। इसके लिए उन्होंने वामपंथी और तृणमूल कांग्रेस दोनों को यहां से उद्योगों के पलायन के लिए दोषी माना। अमित शाह ने कहा-पुरुलिया जिले में आपको पीने का पानी घर में नल से मिलता है क्या? ममता दीदी आप लोगों को फ्लोराइड युक्त पानी पिलाती हैं। एक बार दीदी को यहां से निकाल दो, 10 हजार करोड़ रुपये के खर्चे से शुद्ध पानी की व्यवस्था बीजेपी सरकार करेगी।
 

28

अमित शाह ने वामपंथियों पर भी प्रहार किया- यहां पहले वामपंथियों ने उद्योग स्थापित नहीं होने दिए। फिर दीदी ने उद्योगों को भगाने का काम किया। टीएमसी हो या वामपंथी, ये रोजगार नहीं दे सकते। अगर रोजगार चाहिए, तो यहां एनडीए की सरकार बनाइए।

38

अमित शाह ने कहा-पश्चिम बंगाल के विकास के लिए ममता सरकार के पास कोई ब्लूप्रिंट नहीं है। एक वक्त था दुनियाभर में पुरुलिया का सिल्क प्रसिद्ध था। लेफ्ट पार्टियों की सरकार ने सिल्क इंडस्ट्रीज को बंद करा दिया। दीदी उनसे भी आगे निकलीं। उन्होंने बंगाल की धरती से सिल्क इंडस्ट्रीज से जुड़ी कंपनियों को ही भगा दिया। लेफ्ट और ममता दीदी बंगाल और पुरुलिया के युवाओं को नौकरी नहीं दे सकती हैं।

48

अमित शाह ने कहा-भाजपा की सरकार ने तय किया है कि जैसे ही भाजपा की सरकार बनती है तो हर किसानों के खाते में एक साथ 18,000 रुपये भेजने का काम करेगी। हमने 250 BPO के जरिये यहां के आदिवासी और कुर्मी भाइयों को नौकरी देने का वादा किया है। हर घर मे 5 साल में कम से कम एक रोजगार भाजपा की सरकार देगी।

58

अमित शाह ने कहा-आप लोगों को गंभीर बीमारी आने पर कोलकाता जाना पड़ता है। हमने तय किया है कि जंगलमहल में हम नया एम्स बनाकर आदिवासी और कुर्मी भाइयों को स्वास्थ्य की आधुनिक सुविधाएं देंगे।
 

68

अमित शाह ने कहा-दीदी को डर है कि अगर स्वास्थ्य का 5 लाख रुपये आपके घर पहुंच गया, तो मोदी जी लोकप्रिय हो जाएंगे। मैं आपसे कहने आया हूं कि 2 मई को दीदी को हटा दीजिए तो 3 मई से हर गरीब को 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य का पूरा खर्चा बीजेपी की सरकार देगी।

78

अमित शाह ने कहा-हमारी सरकार बनी तो शरणार्थियों को नागरिकता दी जाएगी। बंगाल में घुसपैठियों को आने नहीं दिया जाएगा। दीदी ने मासूम आदिवासियों को 'खेला होबे' से डराया है, लेकिन क्या वह नहीं जानती कि एक छोटा बच्चा भी यहां फुटबॉल खेलता है। दीदी कोई भी आपके 'खेला होबे' से नहीं डरता है। हमें वोट दें, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि दीदी के गुंडे आपको नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे।

88

जानें कब चुनाव
बता दें कि बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में  294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos