कोलकाता, पश्चिम बंगाल. राजनीति में कुछ भी संभव है। ये हैं 32 साल की कलिता मांझी। ये कुछ घरों में झाड़ू-पौंछा, बर्तन-कपड़े धोना यानी घरेलू सहायिका का काम करती हैं। चूंकि ये लंबे समय से समाजसेवा में सक्रिय हैं, लिहाजा भाजपा ने इन्हें पूर्वी बर्धमान के आउसग्राम विधानसभा सीट से टिकट देकर सबको चौंका दिया है। कलिता ने चुनाव लड़ने अपने मालिकनों से डेढ़ महीने की छुट्टी ली है। जानिए कलिता की कहानी...