मालिकन से छुट्टी लेकर इलेक्शन लड़ रही ये कामवाली बाई, इनकी नेकदिली भाजपा को आई पसंद

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. राजनीति में कुछ भी संभव है। ये हैं 32 साल की कलिता मांझी। ये कुछ घरों में झाड़ू-पौंछा, बर्तन-कपड़े धोना यानी घरेलू सहायिका का काम करती हैं। चूंकि ये लंबे समय से समाजसेवा में सक्रिय हैं, लिहाजा भाजपा ने इन्हें पूर्वी बर्धमान के आउसग्राम विधानसभा सीट से टिकट देकर सबको चौंका दिया है। कलिता ने चुनाव लड़ने अपने मालिकनों से डेढ़ महीने की छुट्टी ली है। जानिए कलिता की कहानी...

Asianet News Hindi | Published : Mar 23, 2021 2:19 PM / Updated: Mar 23 2021, 02:52 PM IST
16
मालिकन से छुट्टी लेकर इलेक्शन लड़ रही ये कामवाली बाई, इनकी नेकदिली भाजपा को आई पसंद

कलिता गुसकरा नगर पालिका में माझपुकुरपरा के पात्रो पाड़ा में एक झुग्गी में रहती हैं। इनके पति सुब्रतो माझी प्लंबर का काम करते हैं। इनका बेटा अभी छोटा है, जो 8वीं में पढ़ता है।

26

कलिता का मायका मंगलकोट के काशमनगर में है। इनके पिता मधुसूदन बाबू का निधन हो चुका है। ये 7 बहन और एक भाई हैं।

36

कलिता महीने में बमुश्किल 2500 रुपए कमा पाती हैं। हालांकि वे पिछले 5 साल से समाजसेवा में सक्रिय हैं। उनकी यही नेकदिली भाजपा को पसंद आई।

46

कलिता कहती हैं कि उन्हें तो भरोसा ही नहीं हुआ कि भाजपा ने उन्हें टिकट दिया है। पर अब बड़ी चुनौती है।
 

56

कलिता कहती हैं कि वे अगर वे चुनाव जीतती हैं, तो प्राथमिकता स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की है। पहला काम अस्पताल बनवाने का होगा।
 

66

जानें कब चुनाव
बता दें कि बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में  294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।

(जनसंपर्क करतीं कलिता मांझी)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos