Published : Mar 30, 2021, 02:02 PM ISTUpdated : Mar 30, 2021, 02:05 PM IST
खड़गपुर. प बंगाल में 1 अप्रैल को दूसरे चरण के लिए मतदान होना है। इससे पहले एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने बंगाली अभिनेता हिरन चटर्जी के समर्थन में रोड शो किया। हिरन हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हैं। वे खड़गपुर सदर से चुनाव लड़ रहे हैं।
दूसरे चरण में 1 अप्रैल को 30 सीटों पर मतदान होना है। ये सीटें बांकुरा, पश्चिम मिदनापुर, पूर्व मिदनापुर और दक्षिण परगना जिलों की हैं। इस चरण में राज्य की सबसे हॉट यानी नंदीग्राम सीट पर भी चुनाव होना है। यहां ममता बनर्जी का मुकाबला उनके पूर्व सहयोगी सुवेंदु अधिकारी से है।
23
रोड शो के दौरान मिथुन चक्रवर्ती ने मीडिया से बातचीत में ईवीएम पर सवाल उठाने को लेकर ममता बनर्जी पर निशाना साधा। गृह मंत्री अमित शाह ने प बंगाल में पहले चरण की 30 में 26 सीटें जीतने दावा किया था। इसके बाद ममता ने ईवीएम पर सवाल उठाते हुए शाह को 2 मई तक इंतजार करने के लिए कहा था।
33
मिथुन चक्रवर्ती ने हा कि, अमित शाह ने जो कहा, वही मुझे भी लगता है। यही निर्णय था। मैं कहता हूं कि हम 30 में से 28 सीटें जीतेंगे। यह सभी का अपना निर्णय होता है। अगर अमित शाह ने 26 सीटें जीतने का दावा किया है, तो कुछ सोचकर ही किया होगा।