मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला ईरान के तालेश का है। रोमिना कुछ समय पहले 34 साल के एक शख्स के साथ बाग गई थीं। हालांकि, 5 दिनों बाद उनका पता लगा लिया गया। रोमिना को पुलिस स्टेशन से उसके पिता घर ले आए। हालांकि, रोमिना ने दावा किया था कि उसके पिता से उसे जान का खतरा है। इसके बावजूद पुलिस ने रोमिना को पिता के साथ भेज दिया।