बीजिंग. कोरोना के खिलाफ दुनिया भर में जंग जारी है। वायरस को खत्म करने के लिए वैज्ञानिकों की टीम वैक्सीन बनाने में जुटी हुई है। दुनिया के एक दर्जन से अधिक देशों में वैक्सीन पर काम चल रहा है। कहीं, वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल किया जा रहा है तो कहीं जानवरों और इंसानों पर परीक्षण किया जा रहा है। इन सब के बीच चीन सरकार के एसेट्स सुपरविजन एंड एडमिनिस्ट्रेशन कमिशन (SASAC) ने कहा है कि इस साल के अंत तक चीन निर्मित कोरोना वैक्सीन बाजार में आ सकती है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, SASAC ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीचैट पर ये जानकारी दी है।