US की तरह इस देश ने भी मानी हार, कोरोना से हर 2 मिनट में 3 मौत, बिछ गईं लाशें; देखिए तबाही का भयंकर मंजर

ब्रासीलिया. कोरोना के संक्रमण से दुनिया का बुरा हाल है। अमेरिका के बाद ब्राजील कोरोना के कहर के आगे बेबस नजर आ रहा है। यहां हालात इस कदर बिगड़ रहे हैं कि पिछले 24 घंटे में 30 हजार से अधिक मरीज सामने आए हैं। जबकि 890 लोगों की मौत हुई है। ब्राजील दुनिया का दूसरा देश बन गया है जहां संक्रमित मरीजों की संख्या 4 लाख से अधिक है। वहीं, देश में सरकार ने लॉकडाउन के सख्त नियमों को लागू नहीं किया है इसके साथ ही लोगों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जैसा भी कोई नियम नहीं है। 

Asianet News Hindi | Published : May 31, 2020 10:26 AM IST / Updated: May 31 2020, 04:11 PM IST

110
US की तरह इस देश ने भी मानी हार, कोरोना से हर 2 मिनट में 3 मौत, बिछ गईं लाशें; देखिए तबाही का भयंकर मंजर

ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस से मौत के मामले में ब्राजील फ्रांस से भी आगे निकल गया है और अब  केवल संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन और इटली से नीचे है। 
 

210

ब्राजील में अबतक कुल 499,966 कोरोना मामलों की पुष्टि हो चुकी है। वहां के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना वायरस से ब्राजील में सांस लेने की बीमारी में इजाफा हुआ है। जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 28 हजार 849 के पार पहुंच गया है। 

310

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के वहां स्थिति और खराब होने की चेतावनी देने के बाद भी ब्राजील के कई राज्यों में क्वारनटाइन के नियमों में ढील देने की तैयारी चल रही है। वहीं, मौजूदा समय में हालात यह हो गया है कि लाशों से कब्रिस्तान पट चुके हैं। 

410

ब्राजील के साओ पाउलो में लैटिन अमेरिकी देशों का सबसे बड़ा कब्रिस्तान है जिसका नाम विला फोर्मोसा है। इस कब्रिस्तान में शवों को दफनाने वाले कर्मचारी 8 घंटे की जगह अब 12 घंटे की ड्यूटी कर रहे हैं फिर भी सभी शवों को दफ्न करने का काम पूरा नहीं हो पा रहा है। हालात यह हो गए हैं कि लोग अपनों के शव को दफन करने के लिए कतारों में खड़े हैं। 

510

ब्राजील में कोरोना वायरस इस कदर पांव पसार रहा है कि यहां शनिवार को 30 हजार 102 नए केस सामने आए हैं। जबकि उससे पहले 29 मई को 29 हजार 526  मरीजों कोरोना के शिकार मिले थे। वहीं, मौत का ग्राफ भी तेजी से बढ़ने लगा है। यहां पिछले 24 घंटे में 890 लोगों की मौत हुई है। जबकि उससे एक दिन पहले यानी 29 मई को 1180 लोगों की मौत हुई थी। 

610

ब्राजील में स्टेज प्रोग्राम भी आयोजित किए जा रहे हैं। हालांकि इस दौरान लोग इकठ्ठा नहीं हो रहे हैं। 

710

यहां सरकार ने आर्थिक गतिविधयों को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए शॉपिंग मॉल्स और दुकान खोलने की इजाजत दी है। इस दौरान कई लोग मास्क पहने नजर आए। 

810

तेजी से बढ़ रहे ंमरीजों की संख्या के कारण अस्पतालों के बेड भरे पड़े हैं। मरीजों को रखने की जगह नहीं है। 

910

यह तस्वीर ब्राजील के एक रेलवे स्टेशन की है। जहां ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों की भारी भीड़ दिखाई दी। 

1010

ब्राजील में धार्मिक स्थल भी खुले हैं। इस दौरान लोग गिरजाघरों में सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन करते हुए दिखाई दिए। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos