ब्रासीलिया. कोरोना के संक्रमण से दुनिया का बुरा हाल है। अमेरिका के बाद ब्राजील कोरोना के कहर के आगे बेबस नजर आ रहा है। यहां हालात इस कदर बिगड़ रहे हैं कि पिछले 24 घंटे में 30 हजार से अधिक मरीज सामने आए हैं। जबकि 890 लोगों की मौत हुई है। ब्राजील दुनिया का दूसरा देश बन गया है जहां संक्रमित मरीजों की संख्या 4 लाख से अधिक है। वहीं, देश में सरकार ने लॉकडाउन के सख्त नियमों को लागू नहीं किया है इसके साथ ही लोगों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जैसा भी कोई नियम नहीं है।