7 PHOTOS में देखें बांग्लादेश के कंटेनर डिपो में लगी आग का तांडव, अब तक 37 की मौत 450 से ज्यादा घायल

Bangladesh Container Depot Fire: बांग्लादेश में चटगांव स्थित एक एक निजी कंटेनर डिपो में शनिवार रात जबर्दस्त विस्फोट हुआ, जिसके चलते आग ने यहां विकराल रूप धारण कर लिया। इस हादसे में 37 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 450 से ज्यादा लोग घायल हैं। बता दें कि ये हादसा चटगांव के कदमरासुल इलाके में स्थित BM कंटेनर डिपो में शनिवार देर रात हुआ। इस हादसे में मरने वालों की संख्या और भी बढ़ने का अंदेशा है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 5, 2022 9:32 AM IST / Updated: Jun 05 2022, 03:38 PM IST
17
7 PHOTOS में देखें बांग्लादेश के कंटेनर डिपो में लगी आग का तांडव, अब तक 37 की मौत 450 से ज्यादा घायल

बता दें कि बीएम कंटनेर डिपो में लगी आग इतनी भीषण है कि इसे बुझाने पहुंचे 5 फायरफाइटर्स की भी मौत हो गई, जबकि 15 दमकलकर्मी घायल हैं। 
 

27

चटगांव में हेल्थ एंड सर्विस डिपार्टमेंट के चीफ इस्ताकुल इस्लाम के मुताबिक इस हादसे में घायल हुए 350 लोग तो सिर्फ चटगांव मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (CMCH) में भर्ती हैं।

37

शुरुआती जांच से पता चला है कि कंटेनर डिपो में आग वहां रखे केमिकल्स की वजह से लगी है। आग बुझाने के लिए 19 दमकल पहुंचीं। वहीं घायलों के लिए 16 एंबुलेंस भी मौजूद हैं। 

47

बुरी तरह झुलसे लोगों को चटगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। प्रशासन का कहना है कि घायलों का मुफ्त इलाज करने के साथ ही सरकार उन्हें मुआवजा भी देगी। 

57

चटगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल पुलिस चौकी के उप-निरीक्षक नूरुल आलम के मुताबिक, कंटेनर में केमिकल होने के कारण आग एक कंटेनर से दूसरे कंटेनर में फैलती गई। धमाका इतना तेज था कि आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई। 

67

चटगांव के डिविजनल कमिश्नर अशरफुद्दीन के मुताबिक, आपात स्थिति से निपटने के लिए फिलहाल सेना के करीब 200 जवानों की एक टीम को घटनास्थल पर लगाया गया है।

77

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने लोगों की मौत पर गहरा दुख जताया है। वहीं चटगांव संभागीय आयुक्त (डीसी) अशरफुद्दीन ने कहा कि मृतकों के परिवारों को 50,000 टका जबकि घायलों के परिवारों को 224  20 हजार टका दिए जा रहे हैं। 

ये भी देखें : 

यूपी के हापुड़ में बॉयलर फटने से 12 मजदूरों की मौत, 16 घायल, सीएम योगी ने अधिकारियों को मौके पर भेजा

जमशेदपुर में आग से तबाही की तस्वीरें : 12 घंटे बाद भी टायर गोदाम से उठ रहा धुएं का गुबार, सांस लेने में तकलीफ

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos