Bangladesh Container Depot Fire: बांग्लादेश में चटगांव स्थित एक एक निजी कंटेनर डिपो में शनिवार रात जबर्दस्त विस्फोट हुआ, जिसके चलते आग ने यहां विकराल रूप धारण कर लिया। इस हादसे में 37 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 450 से ज्यादा लोग घायल हैं। बता दें कि ये हादसा चटगांव के कदमरासुल इलाके में स्थित BM कंटेनर डिपो में शनिवार देर रात हुआ। इस हादसे में मरने वालों की संख्या और भी बढ़ने का अंदेशा है।