नई दिल्ली. अम्फान और निसर्ग चक्रवाती तूफान के बाद अब बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव वाला क्षेत्र बन रहा है। भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के पूर्वी मध्य क्षेत्र में गति नाम का चक्रवाती तूफान आ सकता है। 60 साल पहले (1960) चीन में जून महीने के पहले हफ्ते में मैनी नाम का तूफान आया था, जिसमें 1600 से ज्यादा लोगों की जान चली गई। यह तूफान इतना भयंकर था कि ज्वाइंट टाइफून वार्निंग सेंटर (JTWC) ने इसे "ब्लडी मैरी" नाम दिया था। इस तूफान की शुरुआत 2 जून को हुई। मैरी तूफान ने 8 जून को हांगकांग में लैंडफॉल बनाया और ग्वांगडोंग और फुजियान तक गया। इसके बाद वापस प्रशांत महासागर में पहुंच गया।