रोनॉल्ड रीगन
अमेरिका के 40वें राष्ट्रपति रहे रोनॉल्ड रीगन का निधन 93 साल की उम्र में हुआ था। इसके 7 दिन के राजकीय शोक के साथ वॉशिंगटन में कई रस्में हुईं। बाद में रीगन का पार्थिव शरीर उनके गृह राज्य कैलिफोर्निया लाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रीगन के अंतिम संस्कार में करीब 3250 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। इस दिन स्टॉक मार्केट बंद होने के साथ ही फेडरल गवर्नमेंट के कर्मचारियों को छुट्टी दी गई थी। इसकी वजह से जो नुकसान हुआ, इसका खर्च भी रीगन के स्टेट फ्यूनरल खर्च में जोड़ा जाता है।