मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि बरबरा की हर सर्जरी कीमत 12 हजार पाउंड थी। उसकी ब्रॉलिफ्ट की सर्जरी 5 हजार पाउंड, लिप लिफ्ट 2300 पाउंड, लिप फिलर ट्रीटमेंट 6300 पाउंड, ब्राजिलियन बट लिफ्ट 8 हजार पाउंड और यहां तक की उसने वेजाइना की सर्जरी पर 5500 पाउंड खर्च किए हैं।