इस लड़की ने बार्बी डॉल बनने के लिए खर्च कर दिए करोड़ों रु, अब हुई इतनी खूबसूरत, की छोड़नी पड़ी नौकरी

Published : Jul 12, 2020, 04:42 PM ISTUpdated : Jul 13, 2020, 08:06 AM IST

बुडापेस्ट. हर महिला की इच्छा होती है कि वो अच्छी और खूबसूरत दिखे। इसके लिए वो ना जाने कितने ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती है। ऐसे में बुडापेस्ट एक विदेशी महिला ने बार्बी डॉल दिखने के लिए 1.28 करोड़ रुपए खर्च कर दिए और इसके बाद वो इतनी खूबसूरत हो गई कि उसे नौकरी तक छोड़नी पड़ गई है। उस महिला का कहना है कि वो बचपन से ही एक डॉल की तरह दिखना चाहती थी। 

PREV
15
इस लड़की ने बार्बी डॉल बनने के लिए खर्च कर दिए करोड़ों रु, अब हुई इतनी खूबसूरत, की छोड़नी पड़ी नौकरी

यह मामला हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट का है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि महिला को खूबसूरत दिखने के लिए उसके एक्स हसबैंड ने उसकी आर्थिक मदद की। उसने उसे खूबसूरत बनाने के लिए महिला पर 135 हजार पाउंड यानी (1.23 करोड़ रुपए) खर्च किए।

25

वहीं, बरबरा नाम की इस महिला का अपनी खूबसूरती को लेकर कहना था कि वो हमेशा से ही एक ह्यूमन डॉल की तरह खूबसूरत दिखना चाहती थी। 

35

महिला ने कहा था कि वो बचपन में जब पहली बार बार्बी डॉल के साथ खेल रही थी तो उसने 17 साल की उम्र में ही डॉल की तरह दिखने के बारे में सोच लिया था। 

45

बार्बी डॉल की तरह दिखने के लिए बरबरा को 10 सर्जरी करवानी पड़ी थी। जब वो बार्बी डॉल की तरह दिखने लगी तो उसे अपनी रिसेप्सनिस्ट की जॉब छोड़नी पड़ी। क्योंकि उसके लुक को देखकर हर आदमी क्रेजी हो जाता था। 

55

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि बरबरा की हर सर्जरी कीमत 12 हजार पाउंड थी। उसकी ब्रॉलिफ्ट की सर्जरी 5 हजार पाउंड, लिप लिफ्ट 2300 पाउंड, लिप फिलर ट्रीटमेंट 6300 पाउंड, ब्राजिलियन बट लिफ्ट 8 हजार पाउंड और यहां तक की उसने वेजाइना की सर्जरी पर 5500 पाउंड खर्च किए हैं। 

Recommended Stories