कैंटीन से सैंडविच चुराना पड़ा महंगा, शख्स ने गंवाई 9 करोड़ रुपए सैलरी वाली नौकरी

लंदन. यहां सिटीग्रुप बैंक ने एक हाई प्रोफाइल बैंकर को स्टाफ कैंटीन से सैंडविच चुराने के आरोप में नौकरी से निकाल दिया। बताया जा रहा है कि 31 साल के हाई प्रोफाइल बैंकर  पारस शाह की सालाना कमाई 1 मिलियन पाउंड (करीब 9 करोड़ भारतीय रुपए) थी। उस पर कैंटीन से सैंजविच चुराने का आरोप लगा था। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 4, 2020 9:49 AM IST

14
कैंटीन से सैंडविच चुराना पड़ा महंगा, शख्स ने गंवाई 9 करोड़ रुपए सैलरी वाली नौकरी
पारस शाह को सिटीग्रुप के यूरोप, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका में बॉन्ड ट्रेडिंग के हेड के पद से हटा दिया गया। बैंक ने यह कार्रवाई उस वक्त की, जब कई समाचार पत्रों में यह खबर छापी गई।
24
हालांकि, शाह ने कब और कितनी सैंडविच चुराईं, इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एक क्रेडिट ट्रेडर की सैलरी करीब 183,740 पाउंड होती है। लेकिन शाह जिस पद पर हैं, वे आसानी से 1 मिलियन पाउंड कमा लेते हैं (करीब 9 करोड़ भारतीय रुपए)।
34
शाह ने 2010 में यूनिवर्सिटी ऑफ बाथ से इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएट किया है। इससे पहले वे नॉर्थ लंदन के लेटिमर ग्रामर स्कूल से पढ़े हैं। इसके बाद उन्होंने HSBC के ट्रेडिंग स्कीम में जॉइन किया। 2017 में वे सिटी बैंक से जुड़े थे।
44
सिटी बैंक जॉइन करने के दो महीने बाद उन्हें यूरोप, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका का ट्रेडिंग हेड बनाया गया। यह पहला मौका नहीं है, जब कोई हाईप्रोफाइल बैंकर की नौकरी चोरी के छोटे से मामले के चलते गई हो, इससे पहले जापान में एक बैंकर को साथी की बाइक से सामान चुराने के आरोप लगने के बाद नौकरी से निकाला गया था।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos