बस एक फोटो ने बदल दी कारपेंटर की किस्मत, बन गया मशहूर मॉडल; अब कमा रहा लाखों रुपए

Published : Jul 17, 2020, 03:23 PM ISTUpdated : Jul 17, 2020, 03:51 PM IST

रियाद. कब किसकी किस्मत बदल जाए, इसपर कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही कुछ इस शख्स के साथ हुआ। यह रोजी रोटी की तलाश में अपना देश छोड़कर दूसरे देश में आया था। लेकिन एक फोटो ने उसकी किस्मत बदल दी। वह मशहूर मॉडल बन गया। उसे कभी उम्मीद नहीं थी कि वह पेशे में कभी जा भी पाएगा। हम बात कर रहे हैं मोहम्मद वकास की। आईए जानते हैं कि कैसे एक कारपेंटर मशहूर मॉडल बन गया। 

PREV
16
बस एक फोटो ने बदल दी कारपेंटर की किस्मत, बन गया मशहूर मॉडल; अब कमा रहा लाखों रुपए

चार साल पहले मोहम्मद वकास रोजी रोटी की तलाश में सऊदी अरब आया था। वह यहां कारपेंटर के तौर पर काम करता था। दिखने में सुंदर वकास हमेशा से एक मॉडल बनना चाहता। लेकिन उसे उम्मीद भी नहीं थी कि वह इस तरह से मॉडल बनेगा। 

26

गल्फ न्यूज से बातचीत में वकास ने बताया, उसने एक दिन अपने दोस्त को फोटो सैशन की फोटो एडिट करते देखा। उसने उसे बताया कि पाकिस्तान में वह मॉडल बनना चाहता था। लेकिन उसे कभी कोई मौका नहीं मिला। 

36

वकास के दोस्त ने एक फोटो खींची। उसने ये तस्वीर मॉडलिंग से जुड़े किसी शख्स को भेजी। 
 

46

वकास के दोस्त का उसके मॉडलिंग में काम दिलवाने के लिए किया हुआ ये ट्वीट और फोटो वायरल हो गई। इस ट्वीट को करीब 30 लाख लोगों ने लाइक किया। 
 

56

इतना ही नहीं मोहम्मद को मॉडलिंग का ऑफर भी मिलने लगे। इसके बाद वकास अपनी फोटो शेयर करने लगा। उसे हाल ही में सऊदी अरब के एक बनियान ब्रांड में मॉडलिंग का काम मिला। 

66

कुछ साल पहले पाकिस्तान में एक चायवाले अरशद खान की फोटो वायरल हुई थी। उस वक्त उसकी उम्र 18 साल थी। देखते ही देखते वह भी फेमश हो गया और मॉडलिंग की दुनिया का बड़ा नाम बन गया। 

Recommended Stories