काबुल. Afghanistan में Taliban के कब्जे के बाद दुनियाभर में फिर से आतंकवाद एक बड़ा मुद्दा बनकर उभरा है। खासकर; राजधानी काबुल के हामिद करजई इंटरनेशन एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम हुए 2 आत्मघाती हमले के बाद अमेरिका, ब्रिटेन, भारत सहित तमाम देशों में हाई alert जारी किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस हमले में अब तक 106 लोगों के मारे जाने की खबर है। अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक, 90 अफगानी और 13 अमेरिकी सैनिक मारे गए। वहीं; इस हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकवादी संगठन ISIS-K का दावा है कि अकेले अमेरिका के 160 लोग मारे गए हैं। आतंकवादी संगठन ने एक आत्मघाती हमलावर की तस्वीर भी जारी की है। इसका नाम अब्द अल-रहमान अल-लावगरी बताया गया है। Afghanistan का मामला सोशल मीडिया पर ट्रेंड बना हुआ है। एक प्रोफेसर ने अपने दो स्टूडेंट की तस्वीरें twitter पर शेयर की हैं। इसमें लिखा कि एक काबुल के धमाके में मारा गया, जबकि दूसरा जर्नलिज्म छोड़कर पंजशीर के लड़ाकों में शामिल हो गया, जो तालिबान के खिलाफ युद्ध छेड़े हुए हैं।