खुद को(बीच में तस्वीर) यूनिवर्सिटी में लेक्चरर और पॉलिटिकल मामलों के जानकार बताने वाले प्रोफेसर मुस्लिम शिरजाद(Muslim Shirzad) ने twitter पर ये तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर 23 अगस्त को शेयर की गई थी। इसमें लिखा-कैहान असदी(Kaihan Asady), वह मेरा छात्र है। वह पत्रकार बनना चाहता था, लेकिन अब वह पंजशेर प्रतिरोध मोर्चा में शामिल हो गया। क्षण भर पहले मुझसे कहा था "उस्ताद आपने मुझसे कहा था कि पत्रकार और सेनानी को हमेशा तैयार रहना चाहिए। मैं पत्रकार बनने के अपने सपने को हासिल नहीं कर सका, लेकिन अब मैं एक लड़ाकू हूं।
दूसरी तस्वीर काबुल में मारे गए छात्र की है। इसमें लिखा गया-#KabulAirportExplosion वासीक एहसान (Wasiq Ehsan)काबुल विश्वविद्यालय में विदेशी भाषा और साहित्य के तृतीय वर्ष के छात्र थे। कल काबुल हवाईअड्डे पर हुए आत्मघाती हमले में उनकी जान चली गई थी।