काबुल. Afghanistan में Taliban की वापसी के साथ जैसे पूरा मुल्क बर्बादी के रास्ते पर चल पड़ा है। किसी के पास कोई रोजगार नहीं है। लोग भूख मिटाने घर का सामान बेच रहे हैं। जो बच्चे पढ़-लिखकर अपना भविष्य बनाना चाहते थे, उनका स्कूल छूट गया है। लोगों के पास रोजगार नहीं है। वहीं, पंजशीर में अभी भी लड़ाई जारी है, इससे भी हजारों लोग घरबार छोड़कर भागने को मजबूर हैं। इस बीच तालिबान सरकार का डिप्टी प्रधानमंत्री अब्दुल गनी बरादर बुधवार को एक टीवी इंटरव्यू में नजर आया। इसके बारे में कहा जा रहा था कि वो आपसी झगड़े में घायल हुआ है या मारा गया। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, दोहा स्थित तालिबान के राजनीति दफ्तर की ओर से यह वीडियो जारी किया गया है। हालांकि वीडियो के ओरिजनल होने पर भी शक है। खैर, ये तस्वीरें अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति को बयां करती हैं।