इस तस्वीर का टाइटल दिया गया है-जिंदगी चलती रहती है(Life goes on)। तालिबान की सरकार बनते ही देश में भुखमरी के हालात बन गए हैं। लोग अपने घरों का सामान बेचकर पेट भर रहे हैं। इस तस्वीर के साथ लिखा गया- लोगों को भूख, गरीबी, तनाव, तालिबान शासन से पीड़ित होने की आदत हो जाएगी, वे इसे वैसे ही स्वीकार करेंगे, जैसे यह है।
सोर्स-Panjshir_Province का twitter पेज