बड़ी खूबसूरत थी वो ज़िंदगानी: क्या से क्या हुआ Afghanistan, तालिबान के आने के बाद सबकुछ तबाह

Published : Sep 16, 2021, 10:16 AM ISTUpdated : Sep 16, 2021, 10:18 AM IST

काबुल. Afghanistan में Taliban की वापसी के साथ जैसे पूरा मुल्क बर्बादी के रास्ते पर चल पड़ा है। किसी के पास कोई रोजगार नहीं है। लोग भूख मिटाने घर का सामान बेच रहे हैं। जो बच्चे पढ़-लिखकर अपना भविष्य बनाना चाहते थे, उनका स्कूल छूट गया है। लोगों के पास रोजगार नहीं है। वहीं, पंजशीर में अभी भी लड़ाई जारी है, इससे भी हजारों लोग घरबार छोड़कर भागने को मजबूर हैं। इस बीच तालिबान सरकार का डिप्टी प्रधानमंत्री अब्दुल गनी बरादर बुधवार को एक टीवी इंटरव्यू में नजर आया। इसके बारे में कहा जा रहा था कि वो आपसी झगड़े में घायल हुआ है या मारा गया। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, दोहा स्थित तालिबान के राजनीति दफ्तर की ओर से यह वीडियो जारी किया गया है। हालांकि वीडियो के ओरिजनल होने पर भी शक है। खैर, ये तस्वीरें अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति को बयां करती हैं।   

PREV
15
बड़ी खूबसूरत थी वो ज़िंदगानी: क्या से क्या हुआ Afghanistan, तालिबान के आने के बाद सबकुछ तबाह

यह तस्वीर अफगानिस्तान के पंजशीर प्रांत के परयान जिले की है। यहां के बच्चे एक घंटे पैदल चलकर स्कूल पढ़ने जाया करते थे, लेकिन अब सबकुछ ठप हो चुका है। इस तस्वीर के जरिये अफगानिस्तान में एजुकेशन की मौजूदा स्थिति को दिखाया गया है।


सोर्स-Panjshir_Province का twitter पेज

25

इस तस्वीर का टाइटल दिया गया है-जिंदगी चलती रहती है(Life goes on)। तालिबान की सरकार बनते ही देश में भुखमरी के हालात बन गए हैं। लोग अपने घरों का सामान बेचकर पेट भर रहे हैं। इस तस्वीर के साथ लिखा गया- लोगों को भूख, गरीबी, तनाव, तालिबान शासन से पीड़ित होने की आदत हो जाएगी, वे इसे वैसे ही स्वीकार करेंगे, जैसे यह है।

सोर्स-Panjshir_Province का twitter पेज

35

यह एक वीडियो शेयर किया गया है। इसका टाइटल दिया गया है- कुछ नहीं कहना(Noting to say)। तस्वीर में देख सकते हैं कि तालिबान कैसे कबाड़ हेलिकाप्टर के जरिये युद्ध लड़ रहा है।

सोर्स-Panjshir_Province का twitter पेज

45

यह तस्वीर नयनिमा बसु (Nayanima Basu) ने अपने twitter पेज पर शेयर की है। वे कूटनीति संपादक (Diplomacy Editor) हैं। यह तस्वीर 14 अगस्त को काबुल में खींची गई थी, जब तालिबान लड़ाकों को यहां पहली बार तैनात किया गया था।

55

यह तस्वीर पंजशीर प्रांत में तालिबान से लोहा ले रहे नेशनल रेजिस्टेंस फोर्स(NRF) को लीड कर रहे अहमद मसूद (Ahmad Shah Massoud) की है। तस्वीर के साथ लिखा गया-हम कभी किसी और के खेल में मोहरे नहीं बनेंगे। हम हमेशा अफगानिस्तान रहेंगे।

सोर्स-Panjshir_Province का twitter पेज
 

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories