प्रदर्शनकारियों ने एक पोस्ट करते हुए लिखा-प्रतिरोध फैल रहा है। काबुल, हेरात और जलालाबाद तक। लगभग 1 लाख समर्थकों के साथ चरमपंथी और हिंसक तालिबान 35 करोड़ की पूरी आबादी पर खुद को थोप नहीं सकते।
(यह तस्वीर हेरात की है, जहां प्रदर्शनकारियों पर तालिबानी लड़ाकों ने यूं बंदूक तान दी थी। फोटो साभार-रॉयटर्स)