ISIS के ठिकाने पर अमेरिकी एयर स्ट्राइक की तस्वीरें आईं सामने; आधी रात 'काबुल के हत्यारे' के सिर पर गिरा बम

काबुल. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम हुए आत्मघाती हमले के बाद अमेरिका ने ISIS के ठिकाने पर एयर स्ट्राइक(air strike) की है। इसकी कुछ फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। कहा जा रहा है कि एक अमेरिकी ड्रोन ने नांगरहार प्रांत के पूर्वी (eastern Nangarhar province) 7वें जिले काला-ए-नगरक( Qala-e-Naghrak) में ISIS के ठिकाने पर रात 12 बजे बम बरसाया। इसमें काबुल एयरपोर्ट पर हुए आत्मघाती हमले के मास्टर माइंड के मारे जाने की खबर है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 28, 2021 5:23 AM IST / Updated: Aug 30 2021, 08:10 AM IST

16
ISIS के ठिकाने पर अमेरिकी एयर स्ट्राइक की तस्वीरें आईं सामने; आधी रात 'काबुल के हत्यारे' के सिर पर गिरा बम

कहा जा रहा है अमेरिका आगे भी ऐसी एयर स्ट्राइक जारी रख सकता है। ISIS ने काबुल धमाके की जिम्मेदारी ली थी। इसके बाद अमेरिका ने ISIS-K के खिलाफ युद्ध छेड़ने के संकेत दिए थे। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सदमे और नाराजगी भरे लहजे में देश को संबोधित करते हुए दो टूक कहा था कि इस हमले को वे न भूलेंगे और न भूलने देंगे। 

26

कहा जा रहा है कि काबुल एयरपोर्ट पर हुए आत्मघाती हमले का मास्टर माइंड और ISIS-K से जुड़ा आतंकवादी इसी घर में छुपा हुआ था। उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें-छोड़ आए हम वो गलियां: Taliban शासन में जीना भी कोई जीना है, 50 लाख अफगानी मातृभूमि से भागने की तैयारी में

36

यह फोटो अमेरिका द्वारा शुक्रवार रात करीब 12 बजे की गई एयर स्ट्राइक के बाद का बताया जाता है। ये फोटो twitter पर शेयर किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें-Afghanistan Crisis:काबुल के धमाकों से उड़ी है दुनिया की नींद; आसापास की हर चीज-आदमी संदिग्ध दिखने लगी

46

अमेरिकी एयर स्ट्राइक का एक ये फोटो भी सामने आया था। ​अफगानिस्तान में नांगरहार प्रांत में ISIS द्वारा उपयोग की जाने वाली गुफाओं को निशाना बनाया है। 
​क्रेडिट: Ghulamullah Habibi/European Press Photo Agency

56

यह तस्वीर काबुल एयरपोर्ट पर हुए धमाके में घायलों की हैं। इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस हमले में अब तक 170 लोगों की मौत हो चुकी है। 1277 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनमें कई गंभीर हैं। ऐसे में मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। इस धमाके में 28 तालिबानी समेत 155 अफगानी मारे गए हैं। मरने वालों में 13 अमेरिकी और 2 ब्रिटिश नागरिक भी शामिल हैं।

66

यह स्क्रीन शॉट twitter पेज @MossadNews से लिया गया है। इसमें दावा किया गया है कि यह खबर किसी अखबार से नहीं उठाई गई है। यह पेज आतंकवाद पर खुफिया पेशेवरों (intelligence professionals) द्वारा संचालित किया जाना बताया जाता है। ये किसी प्रोफेशनल्स फॉरेन मिनिस्ट्री से नहीं जुड़े। यह अनऑफिशियल न्यूज फीड है। यही तस्वीरें twitter पर और भी दूसरे हैंडल से वायरल हो रही हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos