काबुल. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के हामिद करजई इंटरनेशन एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम हुए आत्मघाती हमले के बाद से अमेरिका, ब्रिटेन और भारत के अलावा तमाम देशों की नींद उड़ी हुई है। आशंका जताई जा रही है आतंवादी संगठन ISIS फिर से धमाकों की साजिश रच रहा है। हालात यह है कि काबुल हवाई अड्डे पर मौजूद लोगों को अब हर चीज और हर आदमी संदिग्ध नजर आने लगी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की राष्ट्रीय सुरक्षा टीम(NSA) की चेतावनी के बाद काबुल एयरपोर्ट पर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। इस बीच अमेरिका ने ISIS के ठिकाने पर बमबारी की है। इसमें काबुल धमाके का मास्टरमाइंड मारा गया।