अफगानिस्तान में कार्यवाहक सरकार (caretaker government) बनने के बाद तालिबान के बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। अमेरिकी मीडिया The New York Times के अनुसार, तालिबान में कार्यवाहक कैबिनेट बनते ही उसके सहयोग पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी तनाव बढ़ गया है। अफगानिस्तान में भी जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। यह तस्वीर उस मीडियाकर्मी की है, जिसे तालिबान ने हिरासत में लेकर कोड़े मारे थे। इसे और इसके साथी को घंटों बंद करके पीटा गया। ये काबुल में चल रहे विरोध प्रदर्शन को कवर कर रहे थे।
ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं। इसे हमने अफगानी जर्नलिस्ट Stefanie Glinski के twitter पेज से लिया है।