नई दिल्ली। अफगानिस्तान में मंगलवार देर शाम भयावह भूकंप आया। रेक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6 बताई जा रही है। भूकंप ने पक्तिका राज्य के चार जिलों को ज्यादा प्रभावित किया। इस आपदा में अब तक करीब एक हजार लोगों के मारे जाने की सूचना है, जबकि 700 से अधिक लोग घायल हैं। वहीं, सैंकड़ों लोग अब भी गायब हैं और स्थानीय लोग अपने स्तर पर उनकी तलाश कर रहे हैं। हर तरफ मौत ही मौत दिखाई दे रही है। जमीन खोदी जा रही है, मलबे हटाए जा रहे हैं, ताकि कहीं से कोई शख्स जो दबा-फंसा हो उसे बचाया जा सके। सबसे बुरी हालत बच्चों और बुजुर्गों की है। वहीं, दूर-दराज का इलाका होने से समय से मदद भी नहीं पहुंच पा रही, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़ रही है। राहत व बचाव कार्य धीमा होने की वजह से जिन लोगों को बचाया भी जा सकता था, वे नहीं बच सके। वहीं, तालिबानी लड़ाके भी कुछ जगह लोगों की मदद को आगे आए। आइए तस्वीरों में देखते है अफगानिस्तान में आए भूकंप के बाद का खौफनाक मंजर, जब लोग जिंदगी की जद्दोजहद में लगे हैं।