Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में मंगलवार देर रात आए भीषण भूकंप के चलते अब तक 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 थी। भूकंप के चलते 2 हजार से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप का केंद्र राजधानी काबुल के दक्षिण में स्थित खोस्त में था। कहा जा रहा है कि भूकंप के झटके इतने तेज थे कि पड़ोसी देश पाकिस्तान और भारत में भी इन्हें महसूस किया गया।