Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में बुधवार सुबह रिक्टर स्केल पर 6.1 तीव्रता के भूकंप ने अब तक सैकड़ों लोगों की जान ले ली है। तालिबान प्रशासन के डिजास्टर मैनेजमेंट अथारिटी के प्रमुख मोहम्मद नसीम हक्कानी के मुताबिक, भूकंप के चलते सबसे ज्यादा तबाही और मौतें पक्तिका प्रांत में हुई। यहां अब तक करीब 100 लोग मारे गए हैं और 250 से ज्यादा घायल हुए है। वहीं भूकंप से अब तक कुल 280 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि दुनियाभर में हर साल कई भूकंप आते हैं, लेकिन 6 से ज्यादा तीव्रता वाला भूकंप खतरनाक होता है। वैसे, रिक्टर स्केल के मुताबिक अब तक का सबसे बड़ा भूकंप चिली में आया है। जानते हैं दुनिया के 10 सबसे बड़े भूकंप के बारे में।