कौन है सबसे छोटा योग गुरु सुन चुयांग?
चीन का रहने वाला सुन चुयांग ऑटिज्म की बीमारी से पीड़ित है। जब उसकी मां को इसका पता चला तो उन्होंने उसे योग सिखाना शुरू कर दिया। तब चुयांग की उम्र सिर्फ दो साल थी। योग सेंटर में सिर्फ 1 साल के भीतर वह एक ट्रेंड योगा टीचर बन गया। इसके साथ ही उसे ऑटिज्म से भी काफी राहत मिल गई।