नीलम वैली :
नीलम वैली पाकिस्तानी अधिकृत कश्मीर में स्थित है। यह घाटी हरे-भरे पहाड़ों के बीच से कल-कल बहती नदियों के लिए मशहूर है। चारों तरफ फैली हरियाली की वजह से नीलम घाटी पर्यटकों को अपनी ओर खींचती है। यहां की खूबसूरत जगहों में नूरी टॉप, शारदा फोर्ट, कारेन और रट्टी गली हैं। नीलम घाटी में मां सरस्वती का ऐतिहासिक मंदिर शारदापीठ भी है।