अपनी बेटी की Love Story से टूटा पिता, कुरान सिर पर उठाकर खाई कसम, कुछ भी हो जाए, उसे वापस लाने लड़ता रहेगा

कराची. पाकिस्तानी लड़की जेहरा काजमी( Dua Zehra Kazmi) की लवस्टोरी पर बेशक हाईकोर्ट ने भी मुहर लगा दी है, लेकिन यह मामला सामाजिक अभियान(social campaign) बनकर सामने आया है। जेहरा के पिता का कहना है कि उनकी बेटी महज 14 साल की है। उसे बहलाया-फुसलाया गया, जबकि जेहरा खुद को बालिग बता रही है। सोशल मीडिया पर जेहरा के पिता के समर्थन में जबर्दस्त मुहिम छिड़ गई है। लोगों का कहना है कि दुआ जेहरा का मामला न्यापालिका पर करारा तमाचा है। इस मामले से मौजूदा सरकार, इस्लामिक स्कॉलर्स सबका पर्दाफाश हो गया। इस बीच जेहरा के पिता का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे पवित्र कुरान को सिर पर रखकर कसम खा रहे हैं कि उनकी बेटी झूठ बोल रही है। इस मामले में पाकिस्तान का सुप्रीम कोर्ट सिंध हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर एक याचिका पर 23 जून को सुनवाई करेगा। सिंध हाईकोर्ट ने 8 जून को अहम फैसला सुनाते हुए कहा कि जेहरा अपने भाग्य का फैसला करने के लिए स्वतंत्र है। यानी उसे पूरी आजादी है कि वो किसके साथ रहना चाहती है, अपने माता-पिता या प्रेमी; जिससे वो निकाह कर चुकी है।

Amitabh Budholiya | Published : Jun 22, 2022 5:45 AM IST / Updated: Jun 22 2022, 11:19 AM IST

15
अपनी बेटी की Love Story से टूटा पिता, कुरान सिर पर उठाकर खाई कसम, कुछ भी हो जाए, उसे वापस लाने लड़ता रहेगा

दुआ के पक्ष में सिंध हाईकोर्ट के जस्टिस जुनैद गफ्फार ने तीन पन्नों के लिखित आदेश में कहा था कि 'सभी सबूतों के आधार पर यह किडनैप का मामला नहीं है। हालांकि याचिका में कहा गया है कि मेडिकल रिकॉर्ड से पता चलता है कि दुआ की उम्र 17 साल है। जबकि नेशनल डेटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी (NADRA) और अकादमिक दस्तावेजों के अनुसार, वह 14 साल की है।

25

यह है पूरा मामला: दुआ 16 अप्रैल को कराची की शाह फैसल कॉलोनी से गायब हो गई थी।16 अप्रैल को उसके माता-पिता ने कराची में दुआ को नाबालिग बताते हुए किडनैपिंग की FIR दर्ज कराई थी। 5 जून को पुलिस ने उसे बहावलनगर से बरामद किया था। गायब होने के 10 दिन बाद दुआ अपने प्रेमी जहीर अहमद के साथ दिखाई दी थी। दुआ ने दावा किया था कि उसने जहीर से लाहौर में निकाह किया है। तब दुआ के अब्बू मेहदी काजमी ने मीडिया के सामने डाक्यूमेंट्स दिखाते हुए बेटी की उम्र 13 साल बताई थी। लेकिन दुआ ने मीडिया को सफाई दी थी कि उसके पिता झूठ बोल रहे हैं। उसकी उम्र 18 साल है और उसका कोई किडनैप नहीं किया गया था। अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है।

35

सोशल मीडिया पर कई पोस्ट हो रही हैं। पहली तस्वीर में दुआ जेहरा के बारे में लिखा गया कि एक इंटरव्यू के दौरान हर सवाल के बाद वीडियो काटा गया। यहां तक कि दुआ की हाइट अधिक दिखे, इसलिए उसने एक तकिया नीचे रखा हुआ था। उसने रेड मेकअप के साथ रेड ड्रेस पहनी हुई थी, ताकि वो परिपक्व महिला दिखे, जबकि उसकी उम्र 14 साल है। दूसरी तस्वीर में अपनी बेटी को वापस घर लाने सामाजिक और कानूनी लड़ाई लड़ते माता-पिता।
 

45

शिया समुदाय की एक रिप्रेजेंटेटिव बॉडी ने सैयद मेहदी अली काज़मी की बेटी दुआ ज़ेहरा और जहीर अहमद के निकाह के विवाद की जांच के लिए एक न्यायिक आयोग( judicial commission) की मांग की है।

यह भी पढ़ें-जा जेहरा जी ले अपनी जिंदगी: इस बुर्के वाली लड़की की Love Story से पाकिस्तान में इतना हंगामा क्यों है बरपा?
 

55

दुआ के अब्बू मेहदी काजमी ने याचिका में दुआ के एजुकेशन संबंधी डाक्यूमेंट, बर्थ सर्टिफिकेट और अन्य रिकॉर्ड पेश किए थे। इसमें दुआ की उम्र 13 साल दशाई गई है। इस लिहाज से सिंध बाल विवाह प्रतिबंध अधिनियम 2013(Sindh Child Marriage Restraint Act, 2013) के तहत नाबालिग या कम उम्र में निकाह गैर कानूनी है।

यह भी पढ़ें-प्रेमी के लिए अब्बू-अम्मी से भिड़ बैठी पाकिस्तान की 14 वर्षीय लड़की, घर से भागकर किया निकाह, अब कही ये बात

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos