जांच में 60 हत्याओं को सही पाया गया था। हालांकि, अन्य हत्याओं पर जांच करने वाले अधिकारी ने संदेह नहीं जताया। जांच अधिकारी के मुताबिक, सैमुअल ने जब भी कुछ बताया, वह कभी गलत साबित नहीं हुआ। सैमुअल ने जिन लोगों की हत्या की उनमें लगभग सभी महिलाएं थीं। इनमें से ज्यादा वेश्या, नशा करने वालीं या गरीब घर की थीं।