ढाका. गरीबी-बेरोजगारी और भी तमाम दिक्कतों से टकराते हुए पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश विकास की दिशा में एक और नई हिस्ट्री बनाने जा रहा है। मल्टीपरपज रोड-रेल ब्रिज पद्मा ब्रिज (Padma Bridge) के बाद यहां दक्षिण एशिया पहली अंडर वाटर रिवर क्रॉसिंग सुरंग का उद्घाटन होने जा रहा है। बांग्लादेश ब्रिज अथॉरिटी के सूत्रों के अनुसार,टनल का निर्माण करीब92% पूरा हो चुका है। बंधु शेख मुजीबुर रहमान सुरंग(angabandhu Sheikh Mujibur Rahman Tunnel) के नवंबर के अंतिम सप्ताह या दिसंबर के पहले सप्ताह में उद्घाटन होने की उम्मीद है। हालांकि ट्रैफिक के लिहाज से सभी जरूरी सुरक्षा उपाय आदि की टेस्टिंग के बाद ही इसे ओपन किया जाएगा।बता दें कि 25 जून को ही बांग्लादेश के ड्रीम प्रोजेक्ट पद्मा ब्रिज(Padma Bridge) का प्रधानमंत्री शेख हसीना(Prime Minister Sheikh Hasina) ने उद्घाटन किया था। आइए जानते हैं टनल के बारे में...