वर्ल्ड न्यूज. तुर्की में शुक्रवार एक कोयला खदान में हुए भीषण ब्लास्ट में 25 मजदूरों की मौत की खबर है। हादसे में 28 से अधिक मजदूर घायल हुए हैं। यह ब्लास्ट बार्टन के अमासरा शहर में हुआ। आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण (Disaster and Emergency Management Authority-AFAD) ने कहा कि विस्फोट एक ट्रांसफार्मर के कारण हुआ था। शुक्रवार को ऊर्जा मंत्री फातिह डोनमेज़(Fatih Dönmez) ने कहा कि शाम करीब 6:15 बजे एक संदिग्ध फायरएम्प में विस्फोट हुआ। अधिकारियों का कहना है कि खदानों में पाई जाने वाली ज्वलनशील गैसों की वजह से यह ब्लास्ट हुआ है। पढ़िए पूरी डिटेल्स...