World Biggest Terrorist Attack: 21 मई को हर साल भारत में एंटी टेररिज्म डे मनाया जाता है। इसकी शुरुआत दिसंबर, 2001 में संसद पर हुए आतंकी हमले के बाद साल 2002 से हुई। इस दिन को आतंकवाद जैसी ग्लोबल समस्या से निपटने और इसकी वजह से मारे गए लोगों को याद करने के लिए मनाया जाता है। बता दें कि विश्व में अब तक कई बड़े आतंकी हमले हो चुके हैं। इनमें अमेरिका का 9/11 सबसे बड़ी आतंकी हमला है, जिसमें 3000 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी।